पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने वहां के लोगों का तो सब कुछ छीन ही लिया है, लेकिन इसकी टीस अब बिहार में भी दिखने लगी है. मधुबनी और सहरसा जैसे जिलों के सैकड़ों प्रवासी मजदूर, जो पंजाब के खेतों में मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते थे, अब रोजगार संकट से जूझ रहे हैं.
मधुबनी में चिंता का माहौल
मधुबनी के सैकड़ों श्रमिक हर साल पंजाब के खेतों में धान बोआई और कटाई करने जाते हैं. यही खेत-खलिहान उनके घर-परिवार की खुशियों का सहारा होते थे. लेकिन इस बार बाढ़ में डूबे खेतों ने मजदूरों की उम्मीदें तोड़ दी हैं. मजदूरी बंद होने से परिवारों में आर्थिक संकट गहराने लगा है. जिन श्रमिकों के परिजन पंजाब में फंसे हैं, उनकी सलामती को लेकर भी घरवालों की चिंता बढ़ गई है.
अब दिल्ली-हरियाणा की राह
सहरसा जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने आए अरविंद कुमार ने बताया कि वह पिछले एक दशक से पंजाब में मजदूरी कर रहे थे. इस बार भी धान लगाया था, लेकिन बाढ़ आने से कटाई नहीं हो पाई. मजबूरी में अब उन्हें हरियाणा जाना पड़ रहा है.
सहरसा जिले के महिषी निवासी अर्जुन, जो अमृतसर में काम करते थे, भी अब हरियाणा की राह पकड़ रहे हैं. उनका कहना है कि कई साथी अभी भी पंजाब में फंसे हैं और बिजली संकट के कारण उनका संपर्क नहीं हो पा रहा.
अशोक राम और साहेब जैसे मजदूर भी हर साल पंजाब जाकर धान की रोपाई और कटाई कर अपना जीवन चलाते थे. लेकिन बाढ़ ने उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है. अब वे भी दिल्ली और हरियाणा की ओर रुख कर रहे हैं.