सीधी : जिले के कुकुड़ीझर में रविवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक वृद्ध महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी और बुरी तरह घायल हो गई। दर्दनाक बात यह रही कि करीब 10 मिनट तक कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया.
बाइक की टक्कर से टूटा हाथ, सीने और कूल्हे पर भी गंभीर चोटें
पीड़ित महिला मनिका साकेत ने बताया कि वह अपने घर के बाहर नाती को देखने के लिए निकली थीं, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला सड़क पर गिर पड़ी और उनका एक हाथ टूट गया. इसके अलावा सीने और कूल्हे पर भी गंभीर चोटें आईं.
घटना के बाद करीब 10 मिनट तक सड़क पर पड़ी रहीं, लेकिन किसी ने भी उन्हें उठाने की जहमत नहीं उठाई. बाद में पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
आरोपी फरार, पुलिस को शिकायत का इंतजार
इस मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि महिला के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा कि यदि पीड़िता या उनके परिजन शिकायत दर्ज कराते हैं, तो पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी.
तेज रफ्तार का आतंक, प्रशासन की सुस्ती
यह घटना सड़क सुरक्षा और लोगों की संवेदनहीनता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. तेज रफ्तार वाहनों की वजह से सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन का ढीला रवैया इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.
अब देखना होगा कि पुलिस इस लापरवाह बाइक सवार को पकड़ने के लिए क्या कदम उठाती है, या फिर यह मामला भी अन्य हादसों की तरह फाइलों में दफन हो जाएगा.