अस्पताल में लाया गया ‘घायल’, डॉक्टर ने बताया मृत, शव छोड़कर भागे युवक

मनकापुर : स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब दो बाइक सवार एक गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने जब युवक की जांच की तो पाया कि उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी. जैसे ही चिकित्सकों ने इस बात की पुष्टि की, दोनों युवक शव छोड़कर मौके से फरार हो गए.

Advertisement

घटना शुक्रवार दोपहर की है जब दो युवक 30 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर नीरज गुप्ता ने जब घायल युवक की जांच की तो पाया कि उसके सिर और नाक से खून बह रहा था और उसकी मौत काफी पहले हो चुकी थी। बाइक सवारों ने बताया कि युवक बहराइच जिले का रहने वाला था और यहां मजदूरी करता था. उन्होंने दावा किया कि उसके ऊपर पेड़ की टहनी गिरने से वह घायल हो गया.

डॉक्टर द्वारा युवक को मृत घोषित करने के बाद दोनों युवक फोन पर बात करने के बहाने बाहर निकले और शव को छोड़कर भाग गए. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत मनकापुर पुलिस को सूचना दी.

मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही मृतक की पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है ताकि शव को उसके परिजनों को सौंपा जा सके. पुलिस अब बाइक सवार युवकों की तलाश में जुटी है.

 

 

Advertisements