चीखती रही मासूम बालिका, कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला… बहराइच में डरा देने वाली घटना

बहराइच: जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मटेरा कलां में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 9 साल की बच्ची पिंकी (09) अपने खेत पर काम करने गई थी, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. हमले में बच्ची की मौत हो गई और उसका शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया.

Advertisement

 

घटना के बाद जब ग्रामीणों को जानकारी मिली, तो पिंकी के पिता राजेंद्र कुमार खेत पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बेटी का शव देखा, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. पिंकी कक्षा 3 की छात्रा थी और घर में सबसे छोटी थी, उसकी मौत से सभी शोकित हैं. कुत्तों के हमले से बच्ची की मौत ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया.

 

सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. तहसीलदार नानपारा, अम्बिका चौधरी और थानाध्यक्ष खैरीघाट, संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शव का पंचनामा किया गया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की.

Advertisements