चंदौली : डीडीयू जंक्शन पर रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन आहट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 नाबालिग बच्चों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया और 7 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया.अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और चाइल्ड हेल्प डेस्क टीम के सहयोग से किया गया.
मुक्त कराए गए बच्चों में अधिकतर बिहार (पूर्णिया, सुपौल, अररिया) के थे, जबकि कुछ बच्चे उत्तर प्रदेश और असम से थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बच्चों को गांधीधाम, गुजरात और दिल्ली ले जाया जा रहा था, जहां उन्हें सिलाई और नट-बोल्ट बनाने की फैक्ट्रियों में 12 घंटे काम करवाया जाता.इसके बदले माता-पिता को रुपये का लालच दिया गया था.
रेस्क्यू किए गए बच्चों को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंपा गया, जबकि गिरफ्तार तस्करों को कोतवाली मुगलसराय पुलिस को सौंपा गया.पुलिस द्वारा उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस सफल अभियान ने मानव तस्करी के खतरनाक जाल को उजागर किया और बच्चों के भविष्य को बचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया.