जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में कैश की बात जांच कमेटी ने भी मानी, CJI को भेजी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त आंतरिक जांच समिति ने भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के समक्ष प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास पर नकदी पाए जाने की पुष्टि की है. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 14 मार्च की रात को लगी आग के दौरान यशवंत वर्मा के घर पर कैश पाया गया था. मामले से जुड़े सूत्रों ने आजतक को बताया कि सीजेआई के निर्देश पर इन-हाउस कमेटी की रिपोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा को भेज दी गई है. जस्टिस वर्मा से दो दिन के अंदर रिपोर्ट पर जवाब मांगा गया है.

Advertisement

सूत्रों ने ये भी बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर जस्टिस वर्मा को हाईकोर्ट के जज के पद से इस्तीफा देने का विकल्प दिया गया है.

जस्टिस वर्मा से मांगा गया जवाब

हमें बताया गया है कि ये प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में कोई कार्रवाई करने से पहले यशवंत वर्मा को रिपोर्ट के निष्कर्षों पर प्रतिक्रिया देने का उचित अवसर दिया जा सके.

उम्मीद है कि न्यायमूर्ति वर्मा इस हफ्ते के अंत तक मुख्य न्यायाधीश के समक्ष अपना जवाब पेश करेंगे.

सूत्रों ने ये भी बताया कि अगले हफ्ते सेवानिवृत्त होने वाले सीजेआई संजीव खन्ना भविष्य की कार्रवाई के बारे में फैसला लेना चाहते हैं. यह निवर्तमान सीजेआई द्वारा लिए जाने वाले अंतिम बड़े फैसलों में से एक हो सकता है.

सोमवार को होने वाली कार्यवाही से पहले सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट के जजों से भी मुलाकात की. संभावना है कि इस मुलाकात के दौरान जजों को रिपोर्ट के निष्कर्षों के बारे में बताया गया.

जस्टिस वर्मा को दिया इस्तीफा देने का विल्कप

उच्च पदस्थ सूत्रों ने आजतक को पुष्टि करते हुए बताया कि जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के पद से इस्तीफा देने का विकल्प दिया गया है. अगर वह इस्तीफा देने से इनकार करते हैं तो उनके खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

Advertisements