पांडे जी के साथ तो गजब कर दिए IPL वाले… इतनी बड़ी नाइंसाफी और सब चुप हैं!

पांडे जी सिर्फ सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ में ही कमाल नहीं करते. IPL में भी कमाल करते हैं. धमाल मचाते हैं. शुरू से. मतलब जब से IPL शुरू हुआ तब से ही. ठीक वैसे ही जैसे धोनी मचाते आए हैं. रोहित और विराट मचाते आए हैं. मगर सवाल ये है कि जो मान और सम्मान IPL के 18 साल पूरे होने पर धोनी, रोहित और विराट को मिला. वो पांडे जी यानी मनीष पांडे को क्यों नहीं. ये भी तो उनके साथ साथ IPL के सभी 18 सीजन का हिस्सा रहे हैं. फिर इनकी अनदेखी क्यों?

Advertisement

IPL 2025 में KKR से जुड़े हैं मनीष पांडे

मनीष पांडे IPL में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने ये कमाल IPL के दूसरे सीजन यानी IPL 2009 में किया था. उस सीजन में RCB की ओर से खेलते हुए मनीष पांडे ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाते हुए 114 रन बनाए थे. अब IPL के 18वें सीजन यानी IPL 2025 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. KKR ने उन्हें 75 लाख रुपये में खुद से जोड़ा है.

पांडे जी के साथ गजब कर दिए IPL वाले

IPL के 18वें साल तक के सफर में लगातार साथ बने रहने के लिए धोनी, रोहित और विराट को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. जाहिर है वैसा ही सम्मान मनीष पांडे का भी होना चाहिए था. लेकिन, जिस तरह की तस्वीरें धोनी, रोहित और विराट की सामने आईं, वैसी सम्मानित होने वाली तस्वीर मनीष पांडे की देखने को नहीं मिली. सवाल है क्यों? और, सबसे बड़ी बात की मनीष पांडे को सम्मानित करने को लेकर IPL आयोजकों की तरफ से सब चुप क्यों है?

जब उपलब्धि एक सी तो मान-सम्मान क्यों नहीं?

जैसे क्रिकेट के नियम कायदे हर खिलाड़ी के लिए एक समान होने चाहिए, ठीक वैसे ही एक सी उपलब्धि पर हर खिलाड़ी का सम्मान भी एक जैसा ही होना चाहिए. मगर मनीष पांडे के केस में ऐसा देखने को नहीं मिला. जो मान और सम्मान धोनी, रोहित और विराट का हुआ, वो उनका नहीं हुआ.

IPL के 18 साल और मनीष पांडे

IPL की पिच पर 18 साल बिताने के बाद मनीष पांडे के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस दौरान 7 टीमों के लिए परफॉर्म किया, जिनमें- मुंबई इंडियंस, RCB, पुणे वॉरियर्स, KKR, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल रही. इन 7 टीमों से उन्होंने 172 मैच अब तक खेले हैं, जिसकी 160 पारियों में उन्होंने 3869 रन, 1 शतक के साथ बनाए हैं.

Advertisements