बिजनौर में ‘डेथ कॉल’ का मामला गरमाया, सर्व समाज और हिन्दू संगठन सड़कों पर उतरे

 

बिजनौर : हिन्दू संगठन से जुड़े अंशुल राजपूत को इंटरनेशनल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. हालांकि, मामले की जांच जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

होली के दिन अंशुल राजपूत को एक इंटरनेशनल नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने इस घटना की सूचना पिछले सोमवार को डीएम और एसपी को दी थी, लेकिन अभी तक सिर्फ जांच ही चल रही है. प्रशासन ने उनके गांव में पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी है, लेकिन अंशुल राजपूत खुद के लिए विशेष सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

आज अंशुल राजपूत के समर्थन में सर्व समाज के लोग और हिन्दू संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अलग-अलग लैटर पैड पर अंशुल राजपूत को सुरक्षा देने की मांग उठाई.

अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और पीड़ित को सुरक्षा मिलती है या नहीं.

Advertisements
Advertisement