Vayam Bharat

NEET पेपर लीक के मुद्दे पर अब सदन में होगा आर -पार

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर विपक्ष के निशाने पर है.

Advertisement

विपक्षी दलों ने गुरुवार को कहा कि वह शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में NEET विवाद पर स्थगन प्रस्ताव लाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDI गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों की बैठक में यह फैसला लिया गया. मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर बहस के दौरान विपक्ष NEET, महंगाई, बेरोजगारी, CBI, ED और राज्यपाल कार्यालय के कथित दुरुपयोग का मुद्दा उठाएगा.  विपक्षी सदस्य सोमवार को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा पर एकत्र होंगे.

INDI गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बैठक में आज कई मुद्दों पर चर्चा हुई. संसद में सभी मुद्दों पर बहस होगी चाहे राष्ट्रपति का अभिभाषण हो या डिप्टी स्पीकर का चुनाव हो. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार मेडिकल परीक्षा NEET में अनियमितताओं और UGC-NET, CSIR को रद्द करने के आरोपों पर विपक्ष के निशाने पर है.

लोकसभा एवं राज्यसभा की संयुक्त संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा था कि चाहे प्रतियोगी परीक्षाएँ हों या सरकारी भर्तियाँ, किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. इस प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता और ईमानदारी की आवश्यकता है. कुछ परीक्षाओं में पेपर लीक की हालिया घटनाओं के संबंध में, मेरी सरकार निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.” राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए खड़गे ने कहा कि ”मोदी सरकार इससे भाग नहीं सकती. इसकी जिम्मेदारी केवल यह कहना है कि ‘हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए.’ इस भाषण से निकला.”

देश भर इस मुद्दे पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है।विपक्ष इस मुद्दे को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती. वहीं दूसरी तरफ़ सरकार लगातार छात्रों को आश्वाशन दे रही है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.

Advertisements