छत्तीसगढ़ में गरमाया वोट चोरी का मुद्दा; बघेल के बयान पर चंद्राकर ने किया पलटवार

कुरुद: देशभर में कांग्रेस का ‘वोट चोरी’ मुद्दा गरमाया हुआ है। सबसे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने विभिन्न राज्यों में वोटों की हेराफेरी कर चुनाव परिणाम प्रभावित किए हैं और इसमें केंद्रीय चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध है.

वहीं अब ये विवाद छत्तीसगढ़ में भी पहुंच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के कुरूद विधानसभा में भी वोट चोरी हुई है। यहां ढाई सौ मतदाता फर्जी मिले.

इस पर कुरूद के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर गड़बड़ी है तो बिहार की तरह पूरे प्रदेश की मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण होना चाहिए। यदि कुरुद की मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी दिखाई देती है, तो मैं, बतौर कुरुद विधायक, पूरी स्पष्टता से मांग करता हूं कि न सिर्फ कुरुद बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची का भी बिहार की तरह पुनर्निरीक्षण होना चाहिए.

शपथ पत्र देकर जवाबदेही तय करे कांग्रेस: अजय

विधायक चंद्राकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस संगठनात्मक रूप से इतनी कमजोर हो चुकी है कि बिहार में वह अधिकांश बूथों पर अपने बूथ लेवल एजेंट तक नियुक्त नहीं कर पाई।पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ में गड़बड़ी के आरोप लगाने से पहले उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कांग्रेस खुद निर्वाचन आयोग में शपथ पत्र देकर जवाबदेही तय करें, ईमेल का जवाब दें और बिहार की जो प्रारंभिक मतदाता सूची जारी हुई है, उस पर आपत्ति दर्ज कराए.

कांग्रेस वैधानिक प्रक्रिया का पालन नही करती

कांग्रेस की स्थिति यह हो गई है कि वह बिहार में अधिकांश बूथों पर अपने बूथ लेवल एजेंट(बीएलओ) तक नियुक्त नहीं कर पाई है, क्योंकि उसके पास उतनी संगठनात्मक क्षमता नहीं बची है.  ऐसे में कांग्रेस इन गंभीर मुद्दों पर चुप क्यों है? कांग्रेस वैधानिक प्रक्रिया का पालन क्यों नहीं कर रही है?

Advertisements