Vayam Bharat

मध्य प्रदेश: जेल में बंद तांत्रिक भूतनी से करवा रहा परेशान, थाने पहुंची महिला, बोली- बचा लो सरकार

मध्य प्रदेश के जबलपुर के संजीवनी नगर पुलिस थाने में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, एक महिला पुलिस थाने में पहुंची और दरोगा मैडम के सामने भूत-भूतनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात करने लगी. यह बात सुनकर थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मी चौंक गए.

Advertisement

महिला ने कहा कि भूत उसे परेशान कर रहा है. भूत-भूतनी से बोलकर उसे प्रताड़ित करवा रहा है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत को समझते हुए उसे आश्वासन दिया है कि वह इस पूरे मसले में जल्द ही कार्यवाही करेंगी. इसके बाद महिला पुलिस थाने से जाने लगी. महिला ने जाते-जाते पुलिस को चेतावनी भी दे डाली कि अगर उसे भूत भूतनी से छुटकारा नहीं दिलाया गया तो वह दोबारा पुलिस थाने अपनी शिकायत लेकर आएगी.

भूत-भूतनी करते हैं परेशान

दरअसल, संजीवनी के रहने वाली पढ़ी लिखी महिला ने संजीव नगर पुलिस थाने में एक शिकायत की है. शिकायत में महिला ने कहा है कि जेल में बंद एक “बाप दादा” नाम का तांत्रिक उसे बेहद परेशान कर रहा है. जेल के अंदर से बैठकर ही भूतों को नियंत्रित करके वह परेशान करवा रहा है, जिसके चलते वह बेहद परेशान है. महिला का कहना था कि उसे “भूत-भूतनी” परेशान करते हैं. भूत घर के बाहर रहता है और भूतनी घर के अंदर रहती है. दोनों मिलकर तरह-तरह की आवाज़ निकालते हैं. जिस वजह से वो काफी परेशान हो चुकी है. सब जगह के चक्कर काटने के बाद जब उसे समस्या का हल नहीं मिला तो वह पुलिस थाने आई है. महिला का कहना है कि अब मात्र पुलिस ही है जो उसे भूतों से छुटकारा दिला सकती है.

बातचीत में बताया की एक 60 साल की महिला ने “भूत भूतनी” के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी है. जिसमें वह उनके खिलाफ कार्यवाही चाहती है. पुलिस ने महिला को समझाया लेकिन वो नहीं मानी. महिला का कहना था की भूतों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. महिला थाना प्रभारी अंजलि उदैनिया ने महिला को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही आवेदन के आधार पर “भूत भूतनी” के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगी.

Advertisements