जयमाल और फेरे हो चुके थे, विदा होने ही वाली थी दुल्हन कि बच्चे संग पहुंच गई दूल्हे की गर्लफ्रेंड, मच गया हंगामा..

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक शादी समारोह के दौरान अजीब घटनाक्रम हुआ है. यहां कोंच नगर के एक मैरेज गार्डन में शनिवार-रविवार को शादी समारोह का आयोजन किया था. इसमें जयमाल हुआ, फेरे हुए और दुल्हन की विदाई की तैयारियां होने लगीं. इतने में पांच साल के बच्चे को लेकर पहुंची दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने हंगामा खड़ा कर दिया. देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ा कि दुल्हन पक्ष ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया. घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र के उरई रोड स्थित होटल आशीर्वाद की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर में रहने वाले प्रभाकर सुहाने बेटे शंभू सुहाने की बारात आई थी. विवाह की सभी रस्मों को दोनों परिवारों ने बड़ी खुशी के साथ संपन्न कराया. दुल्हन की विदाई की रस्म शुरू ही हुई थी कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के ही गांव घुसिया की रहने वाली युवती नेहा प्रजापति अपने बेटे को लेकर पहुंच गई. उसने सबके सामने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. आरोप लगाया कि प्रभाकर ने धोखा दिया है.

पांच साल पहले की थी शादी

दोनों ने पांच साल पहले काली मंदिर में शादी की थी. तब से दोनों साथ रह रहे थे.युवती ने अपने बेटे को दिखाकर कहा कि यह प्रभाकर का ही बेटा है. हाल ही में प्रभाकर ने मेंहदीपुर बालाजी जाने की बात कहकर उसे घर पहुंचा दिया था और यहां चुपके से दूसरी शादी कर रहा है. हालांकि प्रभाकर ने नेहा को पहचानने से भी इंकार कर दिया. बल्कि उसे पागल बताकर भगाने की कोशिश की. यहां तक कि प्रभाकर की बहन और अन्य परिजनों ने उसके साथ धक्का मुक्की भी की. हालांकि दुल्हन के परिजनों ने नेहा का बचाव किया और पूरी बात जानने के बाद शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया.

दुल्हन पक्ष ने बुलाई पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए दुल्हन पक्ष के लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दीऋ इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा, उसकी प्रेमिका नेहा और दुल्हन पक्ष के लोगों को लेकर थाने पहुंची. यहां दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. इसके बाद दूल्हा पक्ष ने शादी में हुए खर्च की भरपायी की और बिना दुल्हन के बारात वापस लौट गई. हालांकि दूल्हे की प्रेमिका अभी भी थाने में बैठी है और प्रभाकर के साथ ही रहने की इच्छा जताई है. कहा कि उसका रिश्ता एकतरफा नहीं है, बल्कि दोनों काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते हैं.

Advertisements