कोंडागांव: खेल के क्षेत्र में नक्सलगढ़ लगातार कमाल कर रहा है. कोंडागांव की दो महिला प्लेयर्स ने भिलाई में आयोजित राज्य स्तरीय बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में जीत का परचम लहराया है. कोंडागांव की शोभा धाकरे और कुमारी नीता नेताम ने विभिन्न कैटेगरी में जीत दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल जीते हैं.
कोंडागांव में खुशी की लहर: शोभा धाकरे और कुमारी नीता नेताम की जीत से कोंडागांव के खेल प्रेमी बेहद खुश हैं. 45 वर्षीय शोभा धाकरे ने मास्टर कैटेगरी में भाग लेते हुए 9 जिलों की प्रतिभागियों को पछाड़ा. उन्होंने बेंच प्रेस में 40, 45 और 50 किलोग्राम के वजन उठाकर तीन गोल्ड मेडल हासिल किये. उनकी कामयाबी का सिलसिला आगे भी जारी रहा. उन्होंने डेड लिफ्ट स्पर्धा में भी उन्होंने 80, 85 और 90 किलोग्राम उठाकर तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए. दूसरी तरफ नीता नेताम ने सीनियर कैटेगरी में दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बेंच प्रेस के 40, 45 और 50 किलोग्राम में और डेड लिफ्ट के 80, 85 और 90 किलोग्राम वजन वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किए.
नीता और शोभा अब रायपुर में 12 से 15 जून तक होने वाली नेशनल लेवल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. जिले वासियों को उम्मीद है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी गोल्ड जीतकर कोंडागांव का नाम पूरे देश में रोशन करेंगी.- संजय सोनपिपरे, शोभा धाकरे और कुमारी नीता नेताम के कोच
लोगों ने किया स्वागत: जीत दर्ज कर कोंडागांव लौटी शोभा धाकरे और कुमारी नीता नेताम का लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया. नगरवासियों ने आतिशबाजी कर और फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया. कोंडागांव में कोच संजय सोनपिपरे के मार्गदर्शन में दोनों महिला खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग ली और सफलता का परचम लहराया है.