कानपुर देहात: छोटी बहन का तिलक चढ़ाने जा रहे बाइक सवार भाई व चाचा को मैथा-बैरी मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस दोनों को सीएचसी ले गई। वहां डॉक्टर ने भाई को मृत घोषित कर दिया.
कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र के धर्मगतपुर निवासी दयाराम का 40 वर्षीय पुत्र शिवकुमार बुधवार देर शाम को चचेरे चाचा फूलसिंह कुशवाहा के साथ बाइक से छोटी बहन मधु का तिलक चढ़ाने के लिए चौबेपुर थाना के देदूपुर निवासी रामदास कुशवाहा के यहां जा रहे थे.
रात करीब 8:30 बजे मैथा-बैरी मार्ग पर सूरजपुर गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन ने उनको जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी शिवली ले गई. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सीएचसी आए पिता दयाराम, मां सियावती, पत्नी रेशमा, पुत्र आयुष, पुत्री अंजुल व तान्या बहन सीता, लक्ष्मी, शिवकांति, किरण, मधु रो-रोकर बेहाल हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि बड़े भाई ट्रक चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते थे.
वह बहन के तिलक में दी जाने वाली बाइक लेकर निकले थे. बहन मधु की शादी 17 नवंबर को देदूपुर निवासी रामदास कुशवाहाके बेटे दीपक के साथ होनी थी. शिवली थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इधर घटना हो जाने से कोई देदूपुर नहीं पहुंचा.