750 किलोमीटर की यात्रा तय कर ऋषिकेश से आई मनिहारा महादेव मंदिर की कावड़, चारमूर्ति चौराहा पर हुआ जोरदार स्वागत

बारां: सावन माह में शिवभक्तों की आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला जब ऋषिकेश से कावड़ लेकर निकले शिवभक्तों का 15 से 16 दिन की कठिन यात्रा के बाद बारां पहुंचने पर शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया. कावड़ यात्रा का समापन शहर के प्रसिद्ध मनिहारा महादेव मंदिर में हुआ, जहां शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की कामना की.

यह कावड़ यात्रा 15 से 16 दिन तक चली, जिसमें दर्जनों श्रद्धालु शामिल थे. पूरे रास्ते भर भक्त “बोल बम” के जयकारों के साथ चलते रहे. उनका उत्साह और श्रद्धा देखते ही बनती थी. कावड़िए दिन-रात चलकर, नदी-नालों को पार करते हुए, ऋषिकेश से पवित्र गंगा जल लेकर बारां पहुंचे.

शहर में जैसे ही कावड़ यात्रा प्रवेश करती चारमूर्ति चौराहा पर स्थानीय नागरिकों और धार्मिक संगठनों की ओर से फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के साथ भक्तों का जोरदार स्वागत किया गया. महिलाओं ने थाल सजाकर आरती की और भक्तों को प्रसाद वितरित किया.

Advertisements