Vayam Bharat

डुप्लीकेट चाबी बनाने आए चाबी वाले ने उड़ाए लाखों के गहने, लॉकर देख मालिक के उड़े होश

राजस्थान के जयपुर में अलमारी की चाबी बनाने घर पर आए चाबी वाले ने अलमारी में रखें गहने पार कर लिए. बताया जाता है कि चाबी बनाने के बहाने घर में आए शातिर ने 20 लाख रुपए के गहने उड़ा दिए और मालिक को भनक तक नहीं लगी. वहीं, जब तक मालिक समझता तब तक शातिर युवक मौका पाकर फरार हो गया, लेकिन उसकी यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement

घर से गहने गायब होने के बाद पीड़ित ने जवाहर नगर थाने में बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस अभी तक शातिर को पकड़ नहीं पाई है. पूरी घटना जवाहर नगर थाना इलाके के सेक्टर 6 की है. जहां सोमवार दोपहर करीब 1 बजे एक व्यक्ति साइकिल पर चाबी बनवाने के लिए आवाज लगा रहा था. उस दौरान 55 वर्षीय ललित शर्मा ने भी अपनी लोहे की अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनवाने के लिए उसको घर में बुलाया.

शातिर युवक ने आधे घंटे तक कोशिश की, लेकिन अलमारी की चाबी तैयार नहीं हो पाई तो उसने घर के मालिक को ऑयल लाने को कहा. इसके बाद मालिक जैसे ही किचन में जाकर तेल लेकर कमरे में पहुंचा तो चाबीवाला गायब मिला. जिसके बाद अलमारी के लॉकर को देख उसके होश उड़ गए. आभूषण से भरा थैला गायब देख मालिक चाबी वाले के पीछे भागा, लेकिन तब तक शातिर चोर अपनी साइकिल लेकर गायब हो गया.

हालांकि, भागते हुए शातिर चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुटी है. पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि जल्द ही शातिर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements