झारखंड की राजधानी रांची में 7 सितंबर को बदमाशों ने गोलियां मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. मृतक व्यक्ति की पहचान रवि कुमार के रूप में की गई थी. वहीं, बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक व्यक्ति घायाल भी हो गया था. घायल हुए व्यक्ति का नाम राजबल्लभ गोप है. घटना रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत झखराटांड़ में हुई थी.
पुलिस ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के महज 12 घंटे में इसका खुलासा कर दिया. हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी और शूटरों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्य आरोपी का नाम कुणाल कुमार उर्फ बसंत यादव है. जबकि, अन्य आरोपियों के नाम लाल मोहन प्रजापति, इमरोज अंसारी, बबलू यादव, श्रीचंद प्रजापति उर्फ चंदु और विजय प्रजापति उर्फ कालू है.
पड़ोसी से हो गया था मन मुटाव
मामले के खुलासे के लिए रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने जिले के ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर के निर्देशन में, डीएसपी अरविंद कुमार के साथ-साथ रातू थाना, बुढ़मू थाना और माण्डर थाना पुलिस की टीम बनाई थी. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि झखराटांड़ के रहने वाले हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुणाल कुमार अपने क्षेत्र में ही जमीन का कारोबार करता था. उसका किसी बात को लेकर पड़ोस में ही रहने वाले राजबल्लभ गोप उर्फ बलमा से मन मुटाव हो गया था और दोनों के बीच में हमेशा तना-तनी बनी रहती थी. कुणाल कुमार छोटे-मोटे जमीन से संबंधित काम करना चाहता था, लेकिन राजबल्लभ गोप धमकी देकर उसका काम-धंधा बंद करवा देता था.
रांची के एसएसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही राजबल्लभ गोप ने किसी बात को लेकर विवाद के बाद कुणाल के पिता की पिटाई की थी. यही नहीं राजबल्लभ गोप ने कुणाल के घर जाकर घर के अन्य सदस्यों के साथ गाली-गलौज भी की थी. इसी बात को लेकर कुणाल हमेशा राजबल्लभ गोप से बदला लेने का मन बनाये रखता था. इसी बीच कुणाल ने अपने दोस्त लालमोहन प्रजापति और बबलू यादव की मदद से तीन लड़कों को खोजा, जो टी.पी.सी और विकेश तिवारी के नाम पर रंगदारी की मांग करते थे.
हत्या के लिए दी पांच लाख की सुपारी
कुणाल ने तीनों लड़कों से संपर्क करके राजबल्लभ गोप को मारने के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी. हत्याकांड से पहले सभी लोग एक जगह एकत्रित हुए और राजबल्लभ गोप को मारने की योजना बनाई. फिर सभी लोग उसकी रेकी करने रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड पहुंचे और सफेद शर्ट पहनकर अपनी बुलेट से शराब पीने जा रहे राजबल्लभ की पहचान शूटरों को करवाई गई. इसके बाद शूटर उस जगह पर पहुंच गए, जहां राजबल्लभ शराब पी रहा था. लेकिन वहां पहुंचते ही व्हाइट शर्ट के कारण शूटर कंफ्यूज हो गए.
कंफ्यूजन में शूटर्स ने राजबल्लभ के बगल में बैठे रवि कुमार को राजबल्लभ गोप समझकर उस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. इससे रवि कुमार की मौत हो गई. शुटरों ने पीछा करते हुए राजबल्लभ को भी गोली मारकर घायल कर दिया. घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार, बाइक और कार भी जब्त कर ली गई है.