धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में खुलेआम चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी ने चाकू अपने हाथ में पकड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया.
धमतरी में सरेआम हत्या: गोकुलपुर भटगांव चौक के पास की घटना है. यहां सरेआम एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई. हत्यारे का नाम इंद्रजीत साहू है. जिसकी मौत हुई, उसका नाम टिकेश्वर साहू है. इंद्रजीत साहू ने होली के दूसरे दिन टिकेश्वर के सीने और गले पर कई वार किए. जिससे खून से लथपथ होकर वह गिर पड़ा. आसपास के कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने टिकेश्वर को मृत घोषित कर दिया.
चाकू के साथ सोशल मीडिया पर डाला वीडियो: आरोपी युवक ने हत्या करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चाकू के साथ वीडियो बनाकर अपलोड भी किया. वीडियो के कैप्शन में युवक ने लिखा- सब को मारूंगा. इधर हत्या की इस घटना के बाद धमतरी की कोतवाली थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई. आरोपी इंद्रजीत को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
होली के दिन दोनों के बीच हुआ था विवाद: कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि होली के दिन इंद्रजीत और टिकेश्वर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी के चलते इंद्रजीत ने टिकेश्वर पर चाकू से वार कर हत्या कर दिया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी इंद्रजीत साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
धमतरी पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार: राजेश मरई ने बताया कि होली के दिन हुए विवाद के बाद उसी बात को लेकर होली के दूसरे दिन भी विवाद हुआ. जिसके बाद इंद्रजीत साहू ने अपने पास रखे चाकू से वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद चाकू के साथ सोशल मीडिया में पोस्ट को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है.