महाराष्ट्र के भिवंडी से एक चौंकाने वाली घटना तब सामने आई है. यहां एकतरफा प्यार में पालग लड़के के प्यार को दस महीने पहले पड़ोस में रहने वाली लड़की ठुकरा दिया गया था. इससे नाराज होकर युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से लड़की की हत्या कर दी थी. इस दौरान बीच बचाव करने गई छोटी बहन को भी आरोपी ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. अब दस महीने बाद पुलिस ने टैटू के जरिए आरोपी की पहचान कर उसे जेल भेज दिया है.
मामला भिवंडी शहर के भड़वाड़ गांव के कृष्णानगर स्थित भरत तारे की चाली का है. यहां हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था. अब आरोपी 10 महीने बाद इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने दी है. मृतका लड़की का नाम नीतू भान सिंह था, जिसकी उम्र 23 साल थी. जबकि, हत्या करने वाले आरोपी का नाम राजू महेंद्र सिंह है उसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है.
लड़की ने किया इनकार
पुलिस के मुताबिक आरोपी राजू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोई जिले के ग्राम नेवादा (दुरस्ता) का रहने वाली का रहने वाला है. मृतका लड़की भी उसी गांव की रहने वाली थी. दोनों अपने परिवारों के साथ भिवंडी शहर के भड़वाड़ गांव के कृष्णानगर स्थित भरत तारे की चाली में एक-दूसरे के बगल वाले किराए के कमरे में रहते थे. इसलिए, मृतका ने पड़ोसी के साथ प्रेम संबंध बनाने से इनकार कर दिया था.
गुस्साए लड़ने की लड़की की हत्या
इसके चलते गुस्से में आकर, 28 अक्टूबर की रात लगभग 11:15 बजे, आरोपी राजू ने नीतू पर सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस दौरान जब मृतका की छोटी बहन ने उसे बचाने के लिए बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसकी उंगली के पास चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मामले में मृतका के पिता की शिकायत पर शांतिनगर थाने में राजू के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही राजू मौके से फरार हो गया था.
10 महीने तक फरार रहा आरोपी
मामले में पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह अपना मोबाइल फोन बंद करके बार-बार अपनी लोकेशन बदलकर भागता रहा. पुलिस को गुमराह करने के लिए वह कभी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तो कभी मध्य प्रदेश में छिपता रहता. आखिरकार शांतिनगर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी इंदौर के देवास नाका इलाके में छिपा है. सूचना पुख्ता होते ही पुलिस टीम ने इंदौर क्राइम ब्रांच से संपर्क किया और संयुक्त कार्रवाई की.
टूटी से खुली पोल
पकड़े जाने के दौरान आरोपी ने खुद को सूरज बताकर पुलिस को धोखा देने की कोशिश की, लेकिन उसके हाथ पर बने टैटू से उसकी पहचान कर ली गई. इसके साथ ही हत्या के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को तुरंत भिवंडी लाया गया और उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत मेंभेज दिया गया.