सूरजपुर : जिले में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए सूरजपुर पुलिस ने एक बार फिर सख्त संदेश दिया है—जुआ खेलने वालों के लिए अब कोई रियायत नहीं.डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी बसदेई पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 9 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
दिनांक 05 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर बसदेई पुलिस ने ग्राम सिरसी में जुआ फड़ पर छापा मारा.जहां घेराबंदी कर मोहम्मद जफर (34), जनेश्वर गुप्ता (57), उमाशंकर पाल (20), गौरीशंकर सारथी (21), दादीराम राजवाड़े (31) और संजय कुमार सुरेंद्र (27) को जुआ खेलते पकड़ा गया। इनके पास से ₹2800 नगद राशि और अन्य सामग्री जब्त की गई.
इसके बाद उसी ग्राम में दूसरे स्थान पर दबिश देकर राजेश कुमार (24), रामेश्वर प्रसाद (23), और सच्चिदानंद राजवाड़े (23) को भी ₹420 नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया.
दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की गई है.
सक्रिय टीम का शानदार संचालन
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, शिवकुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, दिलीप, रामकुमार, अशोक केवट, राकेश और आदित्य की अहम भूमिका रही.