मध्य प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार 30 अगस्त को 3 दिवसीय भारतीय टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के 39वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “भोपाल भारत की एकमात्र राज्य की राजधानी है. जहां दिन में मनुष्य सड़कों का उपयोग करते हैं और रात में बाघ उन पर टहलते हैं.”
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में हुए शामिल
दरअसल, भोपाल में भारतीय टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के 39वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यकर्म का थीम ‘रिसर्जेंट इंडिया इनबाउंड’ था. जिसका उद्देश्य राज्य में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाना है. इसमें देशभर से 1200 से ज्यादा टूर ऑपरेटर, ट्रैवल्स एजेंस और पर्यटन से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया था. पर्यटन विभाग के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए.
प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं
भोपाल के होटल ताज में चल रहे भारतीय टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि “प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं है. इसका जीता-जागता उदाहरण प्रदेश की राजधानी भोपाल है. जहां दिन में मनुष्य सड़कों का उपयोग करते हैं और रात में बाघ. दोनों ने शांतिपूर्वक रहना सीख लिया है. अगर आपको भोपाल की सड़कों पर बाघ टहलता हुआ दिखाई दे, तो आश्चर्यचकित न हों और न ही डरें.”
वैश्विक पर्यटन में भारत की लगभग 7 प्रतिशत हिस्सेदारी है: शेखावत
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने भाषण में राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाओं का जिक्र किया और देश में पर्यटकों के लिए और अधिक पर्यटन स्थल विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटन उद्योग की वृद्धि दर 20 प्रतिशत को छूने वाली है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “वैश्विक पर्यटन में भारत की हिस्सेदारी लगभग 7 प्रतिशत है. हमें अगले 5 वर्षों में इसे दोगुना करना है. यह हमारी जिम्मेदारी है.” सम्मेलन में देश भर से 1200 से अधिक टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट, होटल व्यवसायी और पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.