Vayam Bharat

राजा भैया की पत्नी के नाम से खरीदी गई जमीन जब्त, नीम करोली बाबा के कैंची धाम के पास है यह प्रॉपर्टी

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष और यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के नाम पर खरीदी गई जमीन को नैनीताल प्रशासन ने आखिरकार अपने कब्जे में ले लिया है. कैंचीधाम के पास स्थित इस जमीन को लेकर लंबे समय से कानूनी विवाद चल रहा था. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अब इस जमीन को सरकार के अधीन कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह जमीन नैनीताल में नीम करोली बाबा कैंचीधाम (Karoli Baba Kainchidham) के पास स्थित है. यह 27 नाली जमीन राजा भैया की पत्नी भानवी के नाम पर 2007 में खरीदी गई थी. बता दें कि नाली उत्तराखंड और हिमालयी क्षेत्रों में इस्तेमाल की जाने वाली एक भूमि माप इकाई है. यह जमीन लंबे समय से विवाद का हिस्सा रही थी. यह मामला राजस्व बोर्ड और आयुक्त न्यायालय में विचाराधीन था.

राजस्व और आयुक्त न्यायालय में चल रहे मामलों में राजा भैया के पक्ष में फैसला नहीं आने के बाद प्रशासन ने इस जमीन को सरकारी कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू की थी. पिछले कुछ समय से इस संबंध में कार्रवाई चल रही थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है.

यह जमीन नैनीताल जिले के केनचीधाम के पास स्थित है, जिसे राजा भैया की पत्नी के नाम साल 2007 में खरीदा गया था. न्यायालयों में मामले के लंबित रहने के कारण इस पर कानूनी कार्रवाई की गई. प्रशासन द्वारा जमीन को सरकार के अधीन करने की प्रक्रिया के तहत अब इसे कब्जे में ले लिया गया है.

इस जमीन का वाद राजस्व बोर्ड और आयुक्त न्यायालय में बहुत पहले से चल रहा था. इन दोनों ही न्यायालय से उनके पक्ष में फैसला नहीं आया, जिसके बाद कुछ समय पूर्व से इस जमीन को सरकार में निहित करने की कार्रवाई चल रही थी, जो अब पूरी कर ली गई है.

Advertisements