सुपौल : जिले के जदिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 निवासी ज्योतिंद्र झा तथा सुरेश झा के सूने पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया और जेवरात समेत लाखों रुपये की सामग्री पर हाथ साफ कर दिया.
जानकारी अनुसार ज्योतिंद्र झा तथा सुरेश झा दोनों दिल्ली में अपना व्यवसाय करते हैं. इसलिए वे पूरे परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते हैं. इधर जदिया वार्ड नंबर 4 स्थित बने उनके मकान के ग्रिल का ताला काटकर सोमवार की रात चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.
गृहस्वामी ज्योतिंद्र झा की मानें तो इस घटना में उनके घर में रखे जेवर, बर्तन, साड़ी, कपड़ा आदि मिलाकर लाखों रुपए की सामग्री चोरी की गई है. वहीं सुरेश झा के घर से भी चोरी गई सामानों का मूल्य लाखों में आंका जा रहा है. दोनों ही परिवार के लोगों के दिल्ली में रहने के कारण घर सूना पड़ा हुआ था.
शांति पूर्वक मनमाफिक चीजों की चोरी कर चोर चलता बना. सुबह जब पड़ोसी ज्योतिंद्र के घर का ग्रिल खुला देखे तो यह समझकर मिलने पहुंचे कि हो सकता है रात को दिल्ली से घर आए होंगे. किंतु घर का नजारा देखने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए.
घटना की जानकारी मोबाइल से दोनों को दी गई. बाद में पुलिस को भी एक आवेदन दिया गया है. घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.