Vayam Bharat

कपड़ों से पहचान कर किया अंतिम संस्कार, अब खुला राज- वह लाश पत्नी की नहीं थी!

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लापरवाही का हैरतंगेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी मृत पत्नी की जगह दूसरे की बॉडी का क्रिया कर्म कर दिया. क्रिया कर्म के बाद वह पत्नी की 13वीं करने की तैयारी में जुटा था तभी उसे पता चला कि जिस बॉडी का उसने क्रिया कर्म किया वह तो उसकी पत्नी थी ही नहीं.

Advertisement

शख्स ने जिसका अंतिम संस्कार किया वह महिला प्रेग्नेंट नहीं थी जबकि उसकी पत्नी जो ‘मृत्यु’ से पहले घर से गायब हुई थी वह छ: महीने की प्रेग्नेंट थी उसकी पत्नी वैसे गायब हो गई थी.महिला के गायब होने के बाद एक लावारिस बॉडी मिली थी, उस बॉडी के कपड़े देखकर पत्नी के भाई ने मोर्चरी में शिनाख्त की थी यह मेरी बहन ही है. उसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा के बॉडी को पति को सौंप दिया गया था. पति ने उसका क्रिया कर्म कर दिया लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है तो पता चला जिस महिला का क्रिया कर्म किया गया वह प्रेग्नेंट नहीं थी.

कानपुर के गुजैनी के रहने वाले विजय कुमार की पत्नी कोमल से उसकी शादी इसी साल 12 मार्च को हुई थी. विजय बेकरी कर्मचारी है दोनों को शादी ठीक चल रही थी, लेकिन अचानक 18 अक्टूबर को कोमल घर से लापता हो गई. कोमल का मायका कौशांबी में था. विजय ने ससुराल वालों को सूचना दी तो वह लोग वहां से आए और काफी खोजबीन की गई. फिर 19 अक्टूबर को विजय ने पत्नी के लापता होने के लिए रिपोर्ट गुजैनी थाने में दर्ज करा दी.

इसके बाद 20 अक्टूबर को गुजैनी की पांडव नहर में एक लावारिस महिला का शव मिला था. पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पाई थी इसलिए उसको मोर्चरी में रखवा दिया गया. फिर 23 अक्टूबर को कोमल के भाई धीरज ने अपनी मौसी के साथ जाकर लावारिस महिला की बॉडी को देखा तो उसने कपड़े देखकर कह दिया यह मेरी बहन की बॉडी है. इसके बाद पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराया और उसे पति विजय को सौंप दिया. विजय ने उसी दिन उस बॉडी का क्रिया कर्म कर दिया. सभी लोग सोच रहे थे कोमल किसी तरह पांडू नगर के पास पहुंची होगी और वहीं डूब कर उसकी मौत हो गई.

अब जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पति विजय यह देखकर हैरान रह गया कि उसकी पत्नी की कोख में जो उसकाबच्चा पल रहा था वह कहां गया. क्योंकि जो बॉडी मिली थी वह प्रेग्नेंट नहीं थी यानी जिस बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ वह प्रेग्नेंट नहीं थी और अगर वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रेग्नेंट नहीं निकली तो वह बॉडी उसकी पत्नी की नहीं थी. इसके बाद विजय ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम हाउस में बॉडी की पहचान तो आपके साले ने की थी। इस मामले में गुजैनी थाने के थानेदार विनय तिवारी का कहना है अगर यह बॉडी कोमल की नहीं थी तो अब डीएनए के द्वारा इसकी पहचान कराई जाएगी की बॉडी किसकी थी. उनकी पत्नी कहां है उसकी भी खोजबीन की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि उसने जिसका क्रिया कर्म किया वह महिला कौन थी.

Advertisements