यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश जिस तरह राहुल गांधी की जाति पूछने पर उखड़े हैं, उससे वह नेता कम और गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लग रहे. दरअसल, बीते दिन लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर अखिलेश यादव भड़क गए थे. उन्होंने इस बयान पर सदन में तीखे तेवर दिखाए थे. सोशल मीडिया पर अखिलेश और अनुराग के बीच गरमा-गरम बहस का वीडियो काफी चर्चा में है.
गौरतलब है यूपी बीजेपी में खटपट की खबरों के बीच अखिलेश अक्सर केशव मौर्य पर तंज कसते रहे हैं. मौर्य भी उन्हें अपने अंदाज में जवाब देते आए हैं. इस वार-पलटवार के बीच जब अखिलेश यादव की संसद में अग्निवीर योजना और जातिगत जनगणना पर अनुराग ठाकुर से जोरदार बहस हुई तो केशव मौर्य ने इसपर चुटकी ली.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा- ‘कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर अखिलेश यादव जिस तरह राहुल गांधी की जाति पूछने पर उखड़े, उससे वह नेता कम, बल्कि गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लगे.’ मौर्य ने आगे लिखा कि हम 2027 में 2017 दोहराएंगे, यानि कि यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे.
संसद में भिड़े अखिलेश यादव और अनुराग ठाकुर
बता दें कि 30 जुलाई को संसद में बजट को लेकर हुई चर्चा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच अग्निवीर योजना और जातिगत जनगणना को लेकर तगड़ी बहस देखने को मिली. जातिगत जनगणना को लेकर हो रही बहस के दौरान अनुराग ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से उनकी जाति पूछ ली. इस बात पर अखिलेश यादव आग बबूला हो गए. उन्होंने अनुराग ठाकुर से कहा कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं?
अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष ने अनुराग ठाकुर से माफी मांगने को कहा. इसके बाद सदन का संचालन कर रहे सभापति जगदंबिका पाल ने कहा कि यहां कोई किसी की जाति नहीं पूछेगा, जिसके बाद अनुराग अपना भाषण पूरा कर सके.
अग्निवीर पर सवाल
अखिलेश यादव ने संसद में कहा कि कोई भी नौजवान जो फौज की तैयारी करता है, वो अग्निवीर को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है. सपा अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जब पहली बार स्कीम आई थी तो उस समय बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया गया था कि इससे अच्छी कोई योजना नहीं है. इनको हम नौकरी पर रख लेंगे. सरकार खुद ये बात स्वीकार करती है कि ये स्कीम ठीक नहीं है. तभी वो अपनी राज्य सरकारों से कह रहे हैं कि अग्निवीर वाले जो लौटकर आएंगे उन्हें कोटा दीजिए, नौकरी दीजिए.”
अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर से पूछा, “चैल कहां है. कभी गए हो उस मिलिट्री स्कूल में. मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं. आप परमवीर चक्र की बात कर रहो, हम भी कई नाम गिना सकते हैं, जिन्हें परमवीर चक्र मिला है.”
इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, “ये तो केवल मिलिट्री स्कूल गए हैं. मैं आज भी आर्मी में कैप्टन रैंक की सेवाएं दे रहा हूं. अखिलेश जी केवल ज्ञान मत बांटिए. राहुल गांधी जी के साथ बैठकर बाहें फैलाकर आपको भी झूठ बोलने की आदत पड़ गई है.”