फोर्ब्स ने जुलाई 2025 महीने के लिए दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट जारी कर दी है. भारत में अमीरों की दौड़ हर साल चर्चा का विषय बनती है और इस साल भी फोर्ब्स की ताजा लिस्ट ने सभी की नजरें खींच ली हैं. देश के सबसे अमीर व्यक्ति बनने की रेस में एक बार फिर से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बाजी मार ली है. उनकी कुल संपत्ति अब करीब $116 बिलियन (लगभग ₹9.5 लाख करोड़) पहुंच चुकी है, जिससे वे न सिर्फ भारत बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
दूसरे तीसरे नंबर पर कौन?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मुकेश अंबानी के बाद दूसरे स्थान पर हैं गौतम अडानी, जिनकी संपत्ति करीब $84 बिलियन आंकी गई है. अदानी ग्रुप के व्यापार खासकर ऊर्जा, बंदरगाह, और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर ने उन्हें भारत के आर्थिक परिदृश्य में एक बड़ा चेहरा बना दिया है. हालांकि पिछले सालों में कुछ विवादों और बाज़ार उतार-चढ़ाव के चलते उनकी रैंकिंग में बदलाव आया था, मगर वे अब भी टॉप 2 में बने हुए हैं.
तीसरे नंबर पर हैं टेक्नोलॉजी क्षेत्र के दिग्गज और HCL टेक के संस्थापक शिव नादर, जिनकी संपत्ति लगभग $36.9 बिलियन है. वहीं, भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल चौथे नंबर पर हैं, जिनकी संपत्ति $33.5 बिलियन तक पहुंच चुकी है.
इनके नाम भी शामिल
टॉप 10 की सूची में शामिल अन्य नामों में दिलीप शांगवी (सन फार्मा), सायरस पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट), कुशल पाल सिंह (DLF), कुमार मंगलम बिड़ला (आदित्य बिड़ला ग्रुप), राधाकिशन दमानी (DMart) और दसवें स्थान पर लक्ष्मी मित्तल (ArcelorMittal) हैं.
इस लिस्ट से एक बात तो साफ हो गई है भारत के उद्योगपति सिर्फ देश में नहीं, बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. टेक्नोलॉजी, रिटेल, फार्मा और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में गहरी पैठ बनाकर ये नाम हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं.