Vayam Bharat

गांव में तेंदुए की तेज आवाज ने मचाई दहशत, शिकारियों के जाल में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान!

पन्ना टाइगर रिजर्व में शिकारियों के फंदे में फंसा तेंदुआ, सफल रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया

Advertisement

पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में शिकारियों की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं.आए दिन शिकार के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.ताजा घटना छतरपुर जिले के चंद्रनगर रेंज के कंपार्टमेंट 671 रामशिला टेक प्लांटेशन क्षेत्र में हुई, जहां शिकारियों द्वारा लगाए गए क्लच वायर के फंदे में एक तेंदुआ फंस गया.

गांव में दहशत का माहौल

तेंदुए के फंदे में फंसने के कारण उसकी तेज आवाज सुनकर टोरिया गांव के लोग दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने तुरंत पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम को इसकी सूचना दी.सूचना मिलते ही पीटीआर के अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.तेंदुए को सफलतापूर्वक फंदे से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

तेंदुए का रेस्क्यू और जंगल में रिहाई

रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत तेंदुए को पन्ना लाया गया और उसकी स्थिति का आकलन करने के बाद उसे जंगल में मुक्त कर दिया गया.डिप्टी डायरेक्टर मोहित सूद ने बताया कि शिकारियों द्वारा लगाए गए क्लच वायर के फंदे में तेंदुआ फंसा हुआ था.समय पर सूचना और टीम की तत्परता से उसकी जान बचाई जा सकी.

अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है.शिकारियों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है। इस घटना ने वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

गांव में उमड़ी भीड़

यह घटना टोरिया गांव के पास हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग तेंदुए को देखने के लिए पहुंचे. अधिकारियों ने मौके पर लोगों को समझाकर नियंत्रित किया और बताया कि ऐसे मामलों में सतर्कता बेहद जरूरी है.

शिकारियों की बढ़ती गतिविधियां चिंता का विषय

पीटीआर क्षेत्र में शिकारियों की बढ़ती गतिविधियां वन्यजीव संरक्षण के लिए गंभीर खतरा बन रही हैं। वन विभाग ने इस घटना को लेकर सख्ती बरतने और दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को दें.

सुरक्षा और सतर्कता की जरूरत

यह घटना पन्ना टाइगर रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी की आवश्यकता को रेखांकित करती है। वन विभाग ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाने और शिकारियों पर लगाम कसने के लिए ठोस कदम उठाने का वादा किया है.

Advertisements