Left Banner
Right Banner

Bihar: प्रेमिका से चुपके से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवाले लेकर पहुंच गए थाने; करवाई दोनों की शादी

प्रेम कहानियां… हमारे देश में प्रेम कहानियों को लेकर एक अलग ही राय गढ़ी जाती है. कई जगह इन्हें बाहें फैलाकर अपनाया जाता है और कहीं-कहीं ये कहानियां केवल कहानियां बनकर ही रह जाती हैं. लेकिन वह कहते हैं ना कि अगर किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के गया में.

गया के बांकेबाजार थाने के खजुरिया गांव में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा. दोनों परिवार से छिप-छिपकर मिलते थे. लेकिन इस बार परिवार वालों को शक गया. लड़की के परिवारवालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़ लिया तो थाने ले गए. थाने ले जाने के बाद विवाद होता इससे पहले ही पुलिस ने इस बात की सलह दे दी कि दोनों की शादी करवा दी जाए. फिर क्या था, दोनों परिवारों की सहमति से प्रेमी प्रेमिका की शादी करवा दी गई.

दो सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

खजुरिया गांव की रहने वाली 18 साल की पूजा कुमारी और आंजन गांव के 22 साल के संतन कुमार में पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों चोरी छिपे मिला करते थे. लेकिन इस बार प्रेमिका के बुलावे पर प्रेमी मंगलवार रात लड़की के घर पहुंचा तो इसकी भनक लड़की के घर वालों को लग गई. घर में ही उन्हें मिलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और अंजाम ये हुआ की दोनों को पकड़कर थाने ले गए. वहां पर थाने के पास बांकेधाम स्थित मंदिर परिसर में दोनों की शादी करा दी गई.

दूर के रिश्तेदार हैं दोनों प्रेमी

बताया जा रहा है कि यहां दोनों प्रेमियों के बीच दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों दूर की रिश्तेदारी में थे. पहले दोस्ती हो गई जो धीरे-धीरे प्यार में बदली और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों का अपने परिवार वालों से छिपकर मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. इसी तरह जब मंगलवार रात में दोनों मिलने लगे तो परिजनों को भनक लग गई और दोनों को पकड़ लिया. बांकेधाम मंदिर में प्रेमी युगल की विधिवत शादी कराई गई. दोनों के स्वजन और समाजसेवी शत्रुध्न कुमार, पैक्स अध्यक्ष उदय गुप्ता, पंसस प्रतिनिधि संजय दास और दर्जनों लोग इस शादी के साक्षी बने. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि लड़का-लड़की दोनों बालिग थे. परिजनों की आपसी सहमति से दोनों की शादी कराई गई है.

Advertisements
Advertisement