छत पर चढ़ा प्रेमी, कनपटी से सटाया कट्टा; बोला- प्रेमिका ने बर्बाद कर दिया साहब

बरेली : सिरौली में एक युवक ने प्रेमिका द्वारा धोखा दिए जाने पर आत्महत्या की धमकी दी और हंगामा किया. पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा. युवक पहले प्रेमिका के साथ भाग गया था, जिसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

 

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने जमकर हंगामा किया. उसने अपनी प्रेमिका पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी. युवक हाथ में तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया और रोते हुए पुलिस को अपनी प्रेम कहानी सुनाने लगा. तीन घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उसे पकड़ा.

 

दरअसल, सिरौली थाना क्षेत्र के नवाबपुरा पुलिस चौकी के एक गांव निवासी संदीप सागर का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक किशोरी से चल रहा था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो संदीप किशोरी को अपने साथ ले गया. जब लड़की के पिता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में संदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी.

 

पुलिस ने प्रेमी युगल को बरामद कर लिया और संदीप को जेल भेज दिया. कुछ समय बाद संदीप को जमानत मिल गई और वह वापस गांव लौट आया. लेकिन उसकी मुश्किलें कम नहीं हुईं. मुकदमे और पुलिस की कार्रवाई से वह परेशान रहने लगा. परिवारवालों ने भी उससे किनारा कर लिया. मानसिक तनाव में डूबे संदीप को जब यह पता चला कि उसकी प्रेमिका अब उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहती तो वह पूरी तरह टूट गया.

 

प्रेमिका ने बर्बाद कर दिया जीवन’

बुधवार को अचानक संदीप हाथ में तमंचा लेकर अपने घर की छत पर चढ़ गया. उसने पुलिस को सूचना दी कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझाने लगी लेकिन संदीप पुलिस को ही अपनी दर्दभरी प्रेम कहानी सुनाने लगा. वह जोर-जोर से रोते हुए कहने लगा. साहब, प्रेमिका ने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया. अब मैं जीना नहीं चाहता.

 

पुलिस के लिए संदीप को काबू में करना आसान नहीं था. वह बार-बार अपनी कनपटी पर तमंचा लगाकर कह रहा था कि अगर किसी ने उसे छूने की कोशिश की तो वह गोली मार लेगा. पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

ऐसे पकड़ा गया युवक

पुलिस और ग्रामीणों ने तीन घंटे तक संदीप को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था. इसी दौरान एक ग्रामीण ने हिम्मत दिखाई. वह धीरे-धीरे संदीप के पास गया और बातों में उलझाकर अचानक उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे काबू में कर लिया और थाने ले गई. अवैध तमंचे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

 

लड़की के भाई ने लगाया आरोप

इस घटना के बाद लड़की के भाई ने पुलिस से शिकायत की. उसने आरोप लगाया कि संदीप ने तमंचा लेकर उसे धमकाया और जान से मारने की कोशिश की. उसने बताया कि जब वह गोबर डालने जा रहे थे तभी संदीप ने उन्हें दौड़ा लिया और धमकी दी. पुलिस ने युवक को तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. अब उसके खिलाफ ऑर्म्स एक्ट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गयाहै.

Advertisements