गुजरात के सूरत में एक विवाहित महिला की उसकी प्रेमी ने हत्या कर दी. बताया जाता है कि 20 जून की रात करीब 8.30 बजे विवाहित महिला अपने प्रेमी पुरुष के साथ पांच मंजिला बिल्डिंग की छत पर गई हुई थी. जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर मामला झगड़े में बदल गया था. इसी झगड़े में प्रेमी पुरुष ने विवाहित महिला प्रेमिका को पांचवीं मंजिल से धक्का दे दिया और वह सीधे जमीन पर नीचे जा गिरी.
इसके बाद प्रेमी महिला को नीचे देखने के लिए गया कि कहीं वो जीवित तो नहीं है ? वहीं, जब उसने देखा कि प्रेमिका जीवित है तो वह महिला को घसीटते 50 मीटर तक खेतों में ले गया. जहां महिला की मौत हो गई. खेत से मिली अज्ञात महिला की लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, जब पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस ने मृतक महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने गुनाह कबूल कर लिया है.
दरअसल, सूरत जिले के कामरेज पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कामरेज गांव में स्थित श्याम सुंदर अपार्टमेंट के पास खेत में से 21 जून की सुबह एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस की जांच में मृतक की पहचान रसीला बेन प्रवीणभाई चुडासमा के रूप में हुई थी.
पुलिस ने तुरंत मृतक महिला के परिवार तक पहुंचने का प्रयास किया. जिसके बाद मृतक महिला रसीला चूड़ासमा की बेटी तृप्ति चूड़ासमा ने अपनी मां के शव की शिनाख्त कर ली. तृप्ति चूड़ासमा ने अपनी मां की मौत को लेकर जो जानकारी पुलिस को दी, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई थी. तृप्ति चूड़ासमा ने पुलिस को बताया कि उसकी मां रसीला चूड़ासमा के धीरू चूड़ासमा नामक व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध थे. धीरू चूड़ासमा उसके घर पर आता जाता था. यह जानकारी मिलने पर कामरेज थाना पुलिस ने मृतक महिला रसीला चूड़ासमा के प्रेमी धीरू चूड़ासमा की तलाश शुरू कर दी और उसे गिरफ्तार कर लिया.
विवाहित महिला प्रेमिका की हत्या करने वाले धीरू चूड़ासमा से जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो धीरू लक्ष्मण चुडासमा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. धीरू लक्ष्मण चूड़ासमा ने पुलिस को कहा कि हम लंबे समय से प्रेम संबंध में थे, लेकिन जब रसीला के पति को पता चला तो वह उसे छोड़कर चला गया. बाद में हम कभी-कभी मिलते रहे. पुलिस ने बताया कि इसी बीच 20 जून को मिलने के बाद कहासुनी होने पर कमरेज ने विवाहित प्रेमिका को 5वीं मंजिल से धक्का दे दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.