Vayam Bharat

प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, लड़की के परिजनों ने कर दी धुनाई, फिर…

 

Advertisement

यूपी : फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर- मालव गांव के बीच जंगल के सूखे कुंए में युवक का शव मिलने से हड़़कम्प मच गया सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला तो परिजनों ने बेटे की प्रेमिका और उसके घर वालों पर हत्या का आरोप लगा शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया तो पुलिस ने लड़़की और उसकी मां को पकड़़कर पूछताछ किया तो हत्या का राज खुल गया.

असोथर थाना के विधातीपुर गांव के रहने वाले 28 वर्षीय महेंद्र पुत्र सुरेश रैदास का रामपुर गांव थाना थरियांव की रहने वाली एक युवती से 5 से 6 वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था ग्रामीणों की माने तो कई बार दोनों एक दूसरे के साथ भाग भी चुके थे और महेंद्र के घर वालों ने दोनों को पकड़कर थाना में पेश किया मृतक महेंद्र के जीजा मुन्ना ने बताया कि 1 जनवरी को महेंद्र ने मुम्बई से घर आने की बात फोन से बताई लेकिन वह 2 तारीख को घर नहीं पहुंचा.

खोजबीन शुरू की गई तथा पुलिस को जानकारी दी गयी ग्रामीणों ने आज बताया कि महेंद्र का बैग रामपुर गांव के मंदिर के पास लावारिस हालत में पड़ा मिला खोजबीन करने पर कुंए में शव मिला मृतक के शरीर मे कई गम्भीर घाव के निशान मिले सीओ खागा ने बताया महेंद्र उर्फ छोटू मुंम्बई से आकर सीधे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा जहां लड़की के घर वालों ने उसे मारकर गांव के जंगल के कुंए में फेंक दिया.

मृतक के परिजनों के आरोप पर लड़की और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामला खुलकर सामने आया और हत्या की बात कुबूल किया.जिस पर पुलिस ने मृतक की प्रेमिका तथा उसकी मां को हिरासत मे लिया.

 

Advertisements