प्रेमिका को पाने थाने पहुंचा प्रेमी, आत्महत्या की धमकी देकर मचाया हंगामा – जानें पूरा मामला..

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका को पाने प्रेमी सिविल लाइन थाना पहुंचा और कहने लगा मुझे लड़की चाहिए बात खत्म, नहीं तो थाने में सुसाइड कर लूंगा। पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था। पुलिस युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाइ करने की तैयारी में है।

Advertisement

कोरबा के सीविल लाईन थाना में मौजदू इस युवक का नाम आशुतोष वर्मा है। रिस्दी क्षेत्र का निवासी आशुतोष पर प्यार का बुखार इस कदर चढ़ा है,कि अपनी प्रेमिका को पाने वह थाना पहुंच गया और पुलिस से कहना लगे,कि उसे अपनी प्रेमिका चाहिए,अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुदकुशी कर लेगा।आशुतोष वर्मा मूलतः रीवा का रहने वाला है. वह रिसदी झगराह में किराये के मकान पर रहता है. उसकी दोस्ती युवती से इंस्टाग्राम में हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसकी जानकारी घर वालों को होने पर परिजनों ने आपत्ति जताई. परिजनों ने युवती से मिलने-जुलने और बात करने से युवक को मना किया.प्यार में पागल युवक थाने पहुंचा और टीआई के सामने ही युवक लड़की को दिलाने जिद करता रहा और बार-बार खुदकुशी करने की धमकी देता रहा. पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था. सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि युवक को समझाया गया, लेकिन थाने में ही बार-बार सुसाइड करने की धमकी दे रहा था. युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. वहीं उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

युवक की यह हरकत किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। थाना परिसर में मौजूद लोग भी यह ड्रामा देखकर हैरान रह गए। कुछ लोगों ने इसे आधुनिक दौर के असफल प्रेम की दर्दनाक कहानी बताया, तो कुछ ने युवक की हरकत को बेवकूफी करार दिया। युवक आशुतोष मूलत रीवा का रहने वाला है रिसदी स्थित झगराह बस्ती में किराए के मकान पर रहता है और फर्नीचर दुकान में काम करता है युवती से मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई दोनों एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करने लगे पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदली अब बात शादी तक जा पहुंची है जब यह बात यूपी के घर वालों को पता चला तो उन लोगों ने इन दोनों के रिश्ते को इनकार कर दिया।जहां युवक युवती के लिए पागल हो गया और सीधे सिविल लाइन थाना पुलिस के पास जा पहुंचा।

सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि युवक को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह समझने को तैयार नहीं है जहां थाने में ही सुसाइड करने की धमकी दे रहा था उसके खिलाफ प्रतिबंधात्म कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements