उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाना भारी पड़ गया। युवक आधी रात को मोहल्ले में छिपते-छुपाते घुसा तो लोगों ने उसे ड्रोन चोर समझकर जमकर पीटा।बरेली के सिरौली इलाके में इन दिनों रात में ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने दहशत फैला रखी है। मंगलवार रात करीब दो बजे युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, लेकिन कुछ लोगों ने उसे घूमते देखा तो शोर मचा दिया कि ड्रोन चोर पकड़ा गया है।
भीड़ ने लाठी-डंडों से पीटा, युवक मांगता रहा रहम
ड्रोन चोर की खबर फैलते ही भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने लाठी उठाई तो किसी ने डंडा। युवक हाथ जोड़कर कहता रहा कि वह चोर नहीं है, बल्कि अपनी प्रेमिका से मिलने आया है, मगर किसी ने उसकी एक न सुनी। पिटाई से युवक की हालत बिगड़ गई।
दो घंटे चला हंगामा, पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान
कुछ समय बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ से युवक को बचाया और थाने ले गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाली उसकी प्रेमिका के बुलावे पर वह आया था। दोनों पक्षों में समझौता होने पर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।
ड्रोन की अफवाहों से सहमे लोग, पुलिस ने की अपील
पुलिस का कहना है कि अब तक ड्रोन से जुड़ी किसी चोरी की पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर फैली बातों के चलते लोग डर में हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध हरकत की सूचना सीधे पुलिस को दें और कानून हाथ में न लें।