बिहार में एक प्रेमी और प्रेमिका की शादी का अनोखा मामला सामने आया है. जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए 17 किलोमीटर दूर उसके घर पहुंच गया. रात के अंधेरे में जब दोनों मिलने लगे तो लड़की के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया. परिजनों ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि वह दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे से प्यार करते हैं. बस फिर क्या था. गांव वालों ने इकट्ठा होकर दोनों की शादी करवा दी. दोनों की शादी के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बिहार के शिवहर जिले के ताजपुर गांव का है. जहां पर लड़की अपने परिजनों के साथ रहती है. लड़की का प्रेम प्रसंग तारियानी थाना के सुरगाही गांव में रहने वाले अजित कुमार से चल रहा था. 4-5 साल पहले ताजपुर की लड़की सुरगाही गई थी. जहां पर उसकी बात-चीत अजित से हुई थी. वहीं पर एक दूसरे ने नंबर भी लिए और बात-चीत का दौर शुरू हो गया. इसके बाद उनके बीच प्यार परवान चढ़ गया.
गांववालों ने पकड़ा
जानकारी के मुताबिक लड़की ने फोन पर बात करते हुए अजीत को मिलने के लिए बुलाया था. अजित ने भी प्रेमिका से मिलने के लिए आव देखा न ताव और उसके गांव का रास्ता पकड़ लिया. कुछ ही देर में 17 किलोमीटर लंबा रास्ता भी तय कर लिया. जब अजित गांव पहुंचा तो प्रेमिका भी उससे मिलने आ गई. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों मिल रहे थे उसी वक्त प्रेमिका के घरवाले आ गए और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
दोनों बालिग हैं, जिंदगी जीने का हक
गांववालों ने दोनों को पकड़ने के बाद पता किया तो मालूम हुआ कि दोनों का लंबे वक्त से प्रेस प्रसंग चल रहा है. इसके बाद गांववालों ने दोनों की शादी करवा दी. वहीं नगर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों ही बालिग हैं. दोनों को अपनी जिंदगी जीने का हक है. पुलिस ने लड़का और लड़की दोनों पक्षों के बयान लिए हैं. मामले में जांच की जा रही है.