मध्य प्रदेश : श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के डाबीपुरा गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने कमरे में बंद कर दिया.सुबह बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. चीख पुकार सुनकर बड़ी संख्या में लोग जुट गए.
विजयपुर थाना क्षेत्र के डाबीपुरा गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने कमरे में बंद कर दिया.सुबह बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. चीख पुकार सुनकर बड़ी संख्या में लोग जुट गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस को देखकर ग्रामीणों ने प्रेमी को छोड़ दिया. हालांकि पुलिस प्रेमिका के परिजनों से पूछताछ में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के गुरीच्छा निवासी युवक को डाबीपुरा गांव निवासी एक युवती से प्रेम हो गया.प्रेम इतना ज्यादा हो गया.कि प्रेमिका ने अपने आशिक को उसके गांव में बुला लिया और ईलू ईलू करते प्रेमी को धर दबोच लिया.जब परिजनों ने यह देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई और चीख पुकार मचने के बाद प्रेमी बहा से भागने लगा तो परिजनों ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ पेड़ के नीचे जमकर मारपीट कर दी.मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
प्रेमी रो-रोकर चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था ऐसी सजा ना दो अब कभी भी उसके तरफ नहीं देखेंगे.बेरहमी से पिटाई कर रहे लोगों का दिल नहीं पसीजा और उसकी पिटाई करते रहे.चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.सूचना मिलने बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने बंधक प्रेमी को छोड़ दिया और बह फरार होने में कामयाब रहा.
हालांकि वायरल वीडियो में ग्रामीण युवक के मोबाइल को चेक करते रहे जिसमें प्रेमी युवक के द्वारा कॉल नहीं किया गया बल्कि प्रेमिका में उसे ईलू ईलू करने के लिए बुलाया था.फिर क्या परिजनों ने उसकी जमकर मारपीट कर दी.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विजयपुर थाना प्रभारी बोले कि सूचना मिली थी कि डाबीपुरा गांव में एक प्रेमी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.सूचना मिलने के बाद जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो प्रेमी युवक को ग्रामीणों ने भगा दिया.अब पुलिस प्रेमिका के परिजनों से पूछताछ कर रही है कि आखिर मामला क्या है.पुलिस आगे की कार्रवाई करेंगी.