कभी-कभी किस्मत इतनी अचानक बदलती है कि खुद इंसान को भी यकीन नहीं होता। ऐसा ही हुआ चीन के युन्नान प्रांत की एक महिला के साथ। महिला भारी बारिश से बचने के लिए एक लॉटरी की दुकान में चली गई। वहां समय बिताने के लिए उसने एक स्क्रैच कार्ड खरीदा और कुछ देर बाद ही करोड़पति बनकर बाहर निकली। इस अनोखी घटना की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला दुकान में आई तो सिर्फ बारिश थमने का इंतजार कर रही थी। लेकिन वहां उसने अचानक लॉटरी का स्क्रैच कार्ड खरीदा। जैसे ही उसने टिकट को स्क्रैच किया, उसकी किस्मत चमक उठी। टिकट पर उसे करीब 1 लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपये में करीब 1 करोड़ 16 लाख की इनामी राशि मिल गई।
महिला को शुरुआत में यकीन ही नहीं हुआ कि उसने इतना बड़ा इनाम जीत लिया है। लेकिन जब दुकान के कर्मचारियों ने टिकट की जांच की तो पुष्टि हुई कि वह सचमुच विजेता है। इसके बाद महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने कहा कि वह तो सिर्फ बारिश से बचने के लिए दुकान में आई थी, लेकिन यह उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज साबित हुआ।
महिला ने अपनी पहचान गुप्त रखी है, लेकिन उसने यह जरूर बताया कि वह इनाम की राशि का इस्तेमाल अपने परिवार और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने में करेगी। उसने कहा कि यह रकम उसकी जिंदगी बदल देगी और वह इसे जिम्मेदारी के साथ खर्च करेगी।
यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। लोग इसे किस्मत का खेल बता रहे हैं। कई यूजर्स ने मजाक में लिखा कि अब बारिश से बचने के लिए लोग दुकानों में छिपने के साथ-साथ लॉटरी टिकट भी खरीदना शुरू कर देंगे। वहीं, कुछ ने इसे महिला की खुशकिस्मती का बेहतरीन उदाहरण बताया।
इस तरह एक साधारण दिन और अचानक हुई बारिश ने महिला की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। अब वह करोड़पति बन चुकी है और उसकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है जो जिंदगी में उम्मीद नहीं छोड़ते।