वर्क फ्रॉम होम का लालच…युवक से 61 लाख ठगे:10 हजार का प्रॉफिट दिखाया, फिर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करवाई

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के एक युवक से 61 लाख रुपए की साइबर ठगी हुई है। ग्राम पंचायत हारम के रहने वाले भूपेंद्र तेलामी को ठगों ने पहले ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस से जोड़ा, प्रॉफिट दिलाया, फिर अलग-अलग खाते में कुल 61 लाख रुपए डलवाकर फ्रॉड कर दिया। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।

पीड़ित के मुताबिक, उसके वॉट्सएप पर वर्क फ्रॉम होम के नाम पर एक कंपनी (द गुड गाइस इलेक्ट्रानिक कंपनी) का मैसेज आया था। जिसमें हर दिन 1200 से 6000 रुपए तक कमाने का जिक्र था। जिससे वह जुड़ गया।

ऑनलाइन जुड़ने के बाद उसके वॉलेट में 10 हजार रुपए भी आ गए। इसके बाद इसी तरह के कई झांसे में लेकर ठगी की गई। आरोपियों ने फिर अपने मोबाइल बंद कर दिए। आरोपी ये काम का राजस्थान से ऑपरेट कर रहे थे।

फ्रॉड ने डेमो भी करवाया

 

भूपेंद्र तेलामी ने बताया कि ठगों ने उन्हें डेमो करने को कहा। जिसमें 20 टेंडर को ओपन करना था। टेंडर में इलेक्ट्रॉनिक सामान था। उसमें कुछ पैसे भी लगाने थे। जिसमें से प्रॉफिट निकल कर लाभ में शामिल हो रहा था।

 

टेंडर पूरा करने के बाद लगाई हुई राशि और लाभ एक साथ युवक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था। लाभ देखकर फिर युवक टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ गया। यहीं से ठगी का असली खेल शुरू हुआ।

भरोसे में लेकर अलग-अलग खातों में पैसे डलवाए

युवक से फाइनेंशियल कंसल्टेंट से संपर्क करने को कहा गया। उसे मोबाइल नंबर भी दिए गए। जिसके बाद युवक को कई अलग-अलग खातों में पैसे डलवाने कहा गया। उसे भरोसे में लिया गया। वहीं बैंक खातों में लगभग 61 लाख रुपए डलवा लिए।

जब उसने सारे पैसे डाले और फिर फ्रॉड ने फोन बंद कर दिया, कोई रिप्लाई नहीं दिया तो उसे आभास हुआ कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है।

पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की

 

वहीं युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की। जिसके बाद SP गौरव राय ने जवानों की एक टीम बनाई। साइबर सेल को भी एक्टिव किया गया। युवक ने जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांजेक्शन किए थे, फोन नंबर और टेलीग्राम चैनल की डिटेल्स निकलवाई गई। पता चला कि ये खाते राजस्थान के हैं, तो उनके लोकेशन निकलवाए।

SP बोले- अवेयर रहें, फ्रॉड से बचें

दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने कहा कि, शिकायत के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई थी। टीम ने अच्छा काम किया। सभी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि साइबर फ्रॉड से बचें।

टीम में ये अफसर-जवान थे शामिल

इस गिरोह को पकड़ने में TI नरेश सलाम, उप नि. रूपेश नारंग, रामकुमार श्याम, प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक अभिजीत वेट्टी, आरक्षक गजेंद्र ध्रुव, संतोष दिवान, भुनेश्वर नेताम शामिल थे।

राजस्थान से पकड़ाए 4 ठग

SP गौरव राय ने टीम को फौरन राजस्थान भेजा। जिसके बाद जोधपुर से बीरम राम नायक (25), पेम्पाराम (25), फलोदी से शिशुपाल और जयपुर से जितेंद्र मैरोटा (25) को पकड़ा गया। इनके पास से ठगी के 5 लाख रुपए बरामद किए गए। साथ ही इनके बैंक खाते में 3 लाख रुपए को होल्ड करवाया गया।

Advertisements
Advertisement