बिजनौर के किरतपुर इलाके में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, चार आरोपी पुलिस की पकड़ में…

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात मुठभेड़ के दौरान दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी नितिन के पैर में गोली लग गई. अब तक कुल चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो की तलाश जारी है.

घटना शनिवार रात की है जब छह युवकों ने एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने इस शर्मनाक घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में आरोपी युवती के मंगेतर के साथ मारपीट करते और गाली-गलौज करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नितिन, लवीश, बाली और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. प्रारंभिक कार्रवाई में पुलिस ने लवीश और बाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जांच के दौरान बाकी तीन आरोपियों की पहचान आशु, रोबिन और बिट्टू के रूप में हुई.

देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी नितिन और आशु को गिरफ्तार किया. नितिन के पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर एसपी सिटी संजीव बाजपेई और सीओ नितेश कुमार सिंह ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

फिलहाल, पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और बाकी दो रोबिन और बिट्टू  की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.

Advertisements