यह वीडियो वाकई में चौंका देने वाला है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स को घबराहट में कहीं से भागकर आते हुए और तेजी से घर में घुसते हुए दिखाया गया है. वहीं, वीडियो में दो शेर भी उसके पीछे-पीछे दौड़ते हुए घर में जाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, अगले ही पल जो कुछ भी देखने को मिला, उसने इंटरनेट यूजर्स को बुरी तरह से कन्फ्यूज कर दिया है. क्योंकि, वीडियो में शेर शख्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं. ठीक वैसे, जैसे कोई पालतू कुत्ता अपने मालिक के साथ करता है.
आमतौर पर शेरों को खतरनाक जंगली जानवर के रूप में देखा जाता है, लेकिन इस वीडियो में वो एक इंसान के साथ पालतू जानवरों की तरह मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह दृश्य देखकर इंटरनेट की पब्लिक को यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि शेर ऐसे भी बर्ताव कर सकते हैं. हो सकता है कि ये शेर पालतू हों. लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि शेर जंगली जानवर हैं और उनके साथ इस तरह की निकटता में हमेशा जोखिम बना रहता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @7sn_hg नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 83 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, यूजर्स हैरान होकर कमेंट भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया, अरे भैया पता करो, बंदा जिंदा है भी कि नहीं. दूसरे यूजर का कहना है, जंगली जानवरों से दूरी ही ठीक है भाई. वो कभी पालतू नहीं बन सकते. भूख लगी, तो वो अपने मालिक को भी जिंदा चबाने से नहीं हिचकेंगे. एक अन्यू यूजर ने कमेंट किया, मैं यहां कभी-कभी अपने कुत्ते से ही डर जाता हूं और ये शेरों के साथ मटरगश्ती कर रहा है.