गुजरात: छावा फिल्म देख बौखलाया शख्स, चिल्लाते हुए थिएटर में की ऐसी हरकत, पहुंचा सलाखों के पीछे

विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ काफी धूम मचा रही है और अच्छा कलेक्शन कर रही है. तीन दिन में ही इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इसी बीच एक शख्स ने थिएटर में चलती फिल्म के बीच थिएटर की स्क्रीन का पर्दा ही फाड़ दिया. बताया जा रहा है कि वह शख्स नशे की हालत में था. उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

ये मामला गुजरात से सामने आया है, जहां के एक सिनेमा हॉल में फिल्म ‘छावा’ चल रही थी. इसी बीच एक दर्शक नशे में धुत होकर आया और स्क्रीन के पास जाकर चिल्लाने लगा. तभी उसने थियेटर की स्क्रीन का पर्दा फाड़ दिया. नशे में धुत शख्स की हरकत देख थियेटर स्टाफ वहां पहुंचा और उसे वहां से ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शिएटर में घोड़ा लेकर पहुंचा

बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले रविवार, 16 फरवरी को घटी. पर्दा फाड़ने वाले व्यक्ति की पहचान जयेश वसावा के रूप में हुई है. ऐसी ही हरकत एक और शख्स ने थिएटर में की, जो सिनेमा हॉल में घोड़ा लेकर घुस गया. फिल्म देखने आए एक शख्स ने छत्रपति संभाजी महाराज की वेशभूषा धारण की और घोड़े पर सवार होकर फिल्म थियेटर में पहुंच गया. अब उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

छावा कर रही अच्छा कलेक्शन

फिल्म ‘छावा’ को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है. वहीं फीमेल लीड में रश्मिका मंदाना नजर आईं. फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 24.10 करोड़ रुपये रहा.

Advertisements