शख्स की 1 बीवी, 4 गर्लफ्रेंड, एक ही बिल्डिंग में रहती थीं सभी, कैसे हुआ पर्दाफाश?

यह कहानी चीन के एक ऐसे व्यक्ति की है, जिसने चार साल तक एक ही बिल्डिंग मेंख पांच अलग-अलग महिलाओं को धोखा दिया. इस शख्स ने इतनी चालाकी से अपनी पहचान छिपाई कि किसी को भनक तक नहीं लगी कि उनका पार्टनर एक ही है. शख्स बिल्कुल साधारण बैकग्राउंड से था, लेकिन खुद को अमीर दिखाने के लिए वह महिलाओं को लग्जरी गिफ्ट्स देता था और इसकी भरपाई दूसरी महिला से पैसे ऐंठकर करता था.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जियाओजुन नाम का यह शख्स उत्तरपूर्वी चीन के जिलिन प्रांत का रहने वाला है. उसने पहले जिओजिया नाम की एक लड़की के साथ रिश्ता बनाया. उसे महंगे गिफ्ट्स दिए और जब वह प्रेग्नेंट हुई तो शादी कर ली. लेकिन जब जिओजिया को उसकी असलियत का पता चला कि उसने उसे अपने घर से निकाल दिया, पर तलाक नहीं दिया.

इसके बाद शख्स ने उसी बिल्डिंग में रहने वाली दूसरी लड़की को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाया और 1,40,000 युआन (16.5 लाख रुपये) उधार ले लिए. फिर वही चाल दोहराकर उसी कॉम्प्लेक्स की तीन अन्य लड़कियों को भी अपने जाल में फंसा लिया. चौंकाने वाली बात ये है कि एक ही बिल्डिंग में रहने के बावजूद सभी एक-दूसरे से अंजान थीं.

आखिरकार, उनमें से जब एक लड़की ने पुलिस में शिकायत की, तब जाकर जियाओजुन की धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ. हुआ यूं कि एक दिन उसकी पत्नी अपने बच्चे को कॉम्प्लेक्स में घुमा रही थी, तभी उसकी मुलाकात शख्स की एक गर्लफ्रेंड से हो गई. फिर बातों ही बातों में उन्हें पता चला कि दोनों का पार्टनर एक ही है.

इस मामले में कोर्ट ने आरोपी शख्स पर 14 लाख का जुर्माना लगाया और सभी महिलाओं को उनके पैसे वापस लौटाने का आदेश दिया. इसके साथ ही साढ़े 9 साल जेल की सजा भी सुनाई. यह घटना रिश्तों में ईमानदारी और विश्वास की अहमियत को समझाने का एक कठोर उदाहरण है.

Advertisements
Advertisement