Left Banner
Right Banner

युवक ने मेट्रोमोनियल साइट से दोस्ती कर शादी का किया वादा, फिर दुष्कर्म कर जान से मारने की दी धमकी

रायपुर में एक युवती से शादी का झांसा देकर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने युवती का एक साल तक शोषण किया, फिर जब युवती ने शादी की बात कही तो युवक मुकर गया। पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आशीष सोनी मूलत भिलाई का रहने वाला है। वह मुंबई में एक निजी कंपनी में साइबर सिक्यूरिटी कन्सलटेंट के पद पर काम करता है। आरोपी की मेट्रोमोनियल साइट के जरिए युवती से पहचान हुई थी, फिर उसने शादी का वादा किया।

घरवालों को भी थी जानकारी

शादी का वादा करने के बाद दोनों के बीच मेल-मुलाक़ात होने लगी। इन दौरान आरोपी ने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। वहीं शादी के लिए जब भी पीड़िता ने बोलती थी तो वह टालमटोल करता था।

इसके अलावा आरोपी और उसके परिवार ने पीड़िता के परिवार के सामने शादी करने का वादा भी किया था, लेकिन आरोपी ने इस बात का फायदा उठाकर लडकी के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया।

जान से मारने की दी धमकी

कुछ दिनों पहले ही आरोपी और उसके पूरे परिवार ने पीड़िता और उसके परिवार को मिलने के बहाने से बुलाकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की रिपोर्ट में गंज थाना पुलिस ने आरोपी आशीष सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Advertisements
Advertisement