रस्सी लेकर फांसी लगाने जा रहा था शख्स…, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान

कई बार लोग घर गृहस्थी, नौकरी पेशा या आम जीवन में परेशानियों से इस कदर तंग हो जाते हैं कि अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला कर लेते हैं.ऐसे में समय रहते उन्हें रोके जाने के लिए कई तरह की काउंसिलिंग और इमरजेंसी नंबरों की सुविधा उपलब्ध है. ये चीजें अक्सर लोगों को अपनी जान लेने से रोक लेती हैं. हाल में उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुछ ऐसा ही हुआ.

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यहां पारिवारिक विवादों के कारण फांसी लगाने जा रहे एक व्यक्ति को मेरठ पुलिस ने बचा लिया है.

सहायक पुलिस अधीक्षक अंतरिक्ष जैन ने बताया कि यह घटना परतापुर क्षेत्र के उपलाहेड़ा गांव में हुई जब आदित्य ने खुद को मारने का इरादा बताते हुए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर ‘112’ पर कॉल किया था. जैन ने कहा, क्विक रिएक्शन देते हुए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दरांती से रस्सी काटकर फांसी लगाने जा रहे शख्स को रोक लिया.

पुलिस के मुताबिक, आदित्य ने अपने भाइयों से पैसे उधार लिए थे और परिवार वालों ने उस पर कर्ज चुकाने का दबाव डाला था. उन्होंने कहा, इस फाइनेंशियल स्ट्रेस ने उन्हें आत्महत्या के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया.

बता दें कि ऐसा कई बार होता है कि लोग समय रहते किसी ऐसे व्यक्ति की जान बचा लेते हैं जो आत्महत्या करने जा रहा था. ऐसा ही कुछ इसी साल मुंबई में हुआ था. मुंबई में अटल सेतु (Atal Setu) का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक महिला कैब से पहुंची और पुल के बीच कार रुकवाकर रेलिंग पर चढ़ गई. इसके बाद आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी. महिला के छलांग लगाते ही कैब ड्राइवर ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचाई.

Advertisements
Advertisement