जॉब जाने से परेशान था शख्स, बस में हुआ झगड़ा तो कंडक्टर को मारा चाकू

बेंगुलरू का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक बस कंडक्टर पर युवक चाकू से हमला करता दिख रहा है. इस घटना के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कंडक्टर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरी घटना की जो कहानी सामने आई है, वो चौंकाने वाली है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में युवक बस कंडक्टर को चाकू मारता दिख रहा है. इसके बाद कुछ ही सेकेंड में पूरी की पूरी बस खाली हो जाती है. इक्का-दुक्का जो लोग बस में रह जाते हैं, युवक उसे भी चाकू दिखाकर भगा देता है. युवक यहीं नहीं रुकता. इसके बाद वह अपने बैग से एक कुल्हाड़ीनुमा औजार निकालता है और बस की खिड़कियों को तोड़ने लग जाता है.

बाद में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक झारखंड का रहने वाला बताया जा रहा है. उसका नाम हर्ष सिन्हा है. हर्ष ने पुलिस को बताया कि वह एक बीपीओ में काम करता था. 20 सितंबर को उसकी नौकरी चली गई. इसके बाद से वह परेशान था और नई नौकरी ढूंढ रहा था.

कंडक्टर पर हमला करने से पहले युवक काफी गुस्से में था और वह बस में दरवाजे के पास जाकर खड़ा हो गया था. कंडक्टर ने जब उसे दरवाजे के पास से हट जाने को कहा, तो उसका गुस्सा भड़क गया. इसके बाद उसने बैग से चाकू निकालकर कंडक्टर पर हमला कर दिया.

एक यूजर ने भी इस वायरल वीडियो पर कंमेंट कर के बताया है कि आरोपी लड़के के खिलाफ वाइटफिल्ड पुलिस स्टेशन में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है. वह एक बीपीओ में काम करता था. सितंबर में उसकी नौकरी चली गई. वह नौकरी की तलाश में था.

Advertisements
Advertisement