मरा हुआ समझकर जिसके पोस्टमार्टम की चल रही थी तैयारी, अचानक उठ खड़ा हुआ वो शख्स

बिहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल बिहारशरीफ में डॉक्टरों द्वारा जिस शख्स को मृत मान लेने के बाद उसके शरीर को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था वो अचानक उठकर खड़ा हो गया. आप ये सुनकर हैरान हो गए होंगे लेकिन ये बिल्कुल सच है.

दरअसल ये हैरान कर देने वाला मामला बिहारशरीफ के सदर अस्पताल का है जहां सोमवार को सफाईकर्मी ने सूचना दी कि सुबह से ही पहली मंजिल पर टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद है. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को तोड़कर शौचालय के अंदर गई.

पुलिस जब टॉयलेट में गई तो एक युवक फर्श पर गिरा हुआ था. पुलिसकर्मी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी ने उसकी नब्ज टटोली और उसे मृत समझ लिया. धीरे- धीरे शौचालय में शव मिलने की खबर अस्पताल में आग की तरह फ़ैल गई.

पुलिस भी उसे बाथरूम से निकालकर एफएसएल टीम का इंतजार कर रही थी. इसी बीच किसी ने इस बात की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को दी. सिविल सर्जन ने जब बाथरूम में आकर देखा तो उन्होंने भी बिना नब्ज टटोले सफाईकर्मी को, उसे पोस्टमार्टम हाउस ले जाने का आदेश दिया.

पोस्टमार्टम की चल रही थी तैयारी

इसके बाद जब उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की तैयारी चल रही थी तो बेसुध पड़े शख्स के कानों में ये बात पहुंची कि उसे सब मरा हुआ समझ रहे हैं. इसके बाद वह उठकर खड़ा हो गया जिससे पुलिस, सिविल सर्जन और वहां मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए.

नशे की हालत में हो गया था बेहोश

दरअसल युवक अस्थावां थाना क्षेत्र के जिराइन गांव का रहने वाला राकेश कुमार था. वह सदर अस्पताल में दवा लेने आया था लेकिन नशे की हालत में होने की वजह से वहीं बेहोश हो गया था. उस युवक को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सीएस ने बताया कि युवक नशे की हालत में था इस कारण वह शौचालय में बेहोश होकर गिर गया था.

Advertisements
Advertisement