इंदौर। आईटी कंपनी के मैनेजर प्रणय तलरेजा की गुरुवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. प्रणय छात्रा खुशी के साथ बायपास पर घूमने गया था. तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार 360 डिग्री में घूम गई. कनाड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है. खुशी का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. उसके दोनों हाथों में चोट बताई है.
टीआई सहर्ष यादव के मुताबिक घटना कनाड़िया ब्रिज के नीचे सर्विस रोड की है. एसपी विला (बायपास) निवासी प्रणय संजय तलरेजा दोस्त खुशी लामगे निवासी लोकमान्य नगर के साथ कार से घूमने गया था. रात करीब ढाई बजे कार हनुमान मंदिर के पास बिजली के खंभे से टकरा गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हाथों और सिर में चोट लगी है
हादसे में प्रणय की तो मौके पर ही मौत हो गई. खुशी के हाथों और सिर में चोट लगी है। कंट्रोल रूम ने वायरलेस सेट पर प्रसारण पर संचार नगर बीट से विजय बड़ौदिया, ओमप्रकाश और बिचौली से हरीश व शुभम को मौके पर भेजा.
प्रणय स्टीयरिंग और सीट के बीच में फंसा हुआ था. उसके कान और सिर से खून बह रहा था. उसने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. इस कारण वह झटके से स्टीयरिंग से टकरा गया. जबकि खुशी ने सीट बेल्ट लगा रखा था.
पुलिस ने शव एमवाय अस्पताल भेजा और खुशी को निजी अस्पताल रवाना कर दिया. खुशी डीएवीवी से एमबीए की पढ़ाई कर रही है. वह प्रणय की गर्लफ्रेंड प्रेक्षा की दोस्त है. प्रणय आईटी कंपनी में मैनेजर की नौकरी करता था. उसके पिता व्यवसाय करते हैं. वह इकलौता बेटा था.
कार में ही शराब पार्टी करते हुए घूम रहा था प्रणय
घटना के तत्काल बाद खुशी को स्वजन के फोन आने लगे। उन्हें बायपास के बारे में बताया गया नहीं था। प्रणय की गर्लफ्रेंड प्रेक्षा ने भी काल लगाया और देर रात प्रणय के साथ घूमने का कारण पूछा। दोनों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिसवालों ने खुशी के बयान लिए तो बताया कि राऊ बायपास से घूमने निकले थे। राजेंद्रनगर वाइन शॉप से बीयर ली थी।