मोटरसाइकिल चोरी का मास्टरमाइंड निकला नाबालिग, महंगी बाइक चोरी का था शौक

सिवनी: 16 दिसंबर की शाम को नागपुर रोड स्थित खैरी टेक हनुमान मंदिर के पास कड़कड़ाती ठंड में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिग लड़के से काले रंग की पल्सर (एमपी 28 एमए 9099) के वाहन संबंधी दस्तावेज मांगे गए. जांच में पाया गया कि बाइक का असली नंबर 4578 है.

पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि यह मोटरसाइकिल ललमटिया मंगलीपेठ से चोरी की गई थी.आरोपी ने बाइक पर काले रंग का स्प्रे कर रंग बदल दिया था और चोरी की एक अन्य बाइक की नंबर प्लेट लगाई थी.

अन्य चोरियों का हुआ खुलासा

पुलिस द्वारा पूछताछ में नाबालिग ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर 22 जनवरी को सुनारी मोहल्ला से लाल रंग की पल्सर और 23 जनवरी को पानी टंकी के पास से बुलेट चोरी की थी.दोनों वाहन पेट्रोल खत्म होने के कारण लखनवाड़ा रेलवे ट्रैक के पास छोड़ दिए गए थे.पूछताछ के दौरान इन दोनों ने सिवनी, छिंदवाड़ा और बैतूल से कुल 8 वाहनों की चोरी की बात कबूली.

अतिरिक्त वाहन बरामद

पुलिस ने नाबालिग के जाटाछापर स्थित मकान के पीछे से 5 अन्य वाहन बरामद किए.इनमें 4 वाहनों को धारा 35 (1-5) बीएनएसएस और 303 (2) बीएनएसएस के तहत जब्त किया गया.

पुलिस द्वारा दर्ज मामल

1. 19 जनवरी को ललमटिया मंगलीपेठ से पल्सर चोरी (अपराध क्रमांक 68/24, धारा 379)।

2. 22 जनवरी को सुनारी मोहल्ला से लाल पल्सर चोरी (अपराध क्रमांक 76/24, धारा 379)।

3. 21 जनवरी को मिशन स्कूल के पीछे से पल्सर चोरी (अपराध क्रमांक 72/24, धारा 379)।

4. 23 जनवरी को शहीद वार्ड पानी टंकी से बुलेट चोरी (अपराध क्रमांक 80/24, धारा 379)।

 

बरामद वाहनों का विवरण

– 5 पल्सर एनएस मोटरसाइकिल (कुल मूल्य ₹7,80,000)।

– 1 बुलेट मोटरसाइकिल (मूल्य ₹2,10,000)।

– 1 डिस्कवर मोटरसाइकिल (मूल्य ₹80,000)।

– 1 पल्सर 150 (मूल्य ₹1,40,000)।

कुल अनुमानित कीमत: ₹12,10,000।

 

पुलिस टीम की भूमिका

थाना प्रभारी सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोडिया, प्रआर 339 मुकेश विश्वकर्मा, आर 624 विक्रम देशमुख, आर 28 प्रतीक बघेल, आर 610 अजेंद्र पाल, और आर 247 इरफान खान की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement