शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने का मास्टरप्लान का हुआ खुलासा, आर्यन खान भी थे निशाने पर

मुंबई: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले मामले बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल जिस शख्स ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी थी उसके निशाने पर सिर्फ शाहरुख ही नहीं बल्कि आर्यन खान भी थे. इसके साथ ही आरोपी फैजान खान ने किस तरह शाहरुख खान की पर्सनल जानकारी जुटाने की कोशिश की आइए जानते हैं.

शाहरुख और आर्यन के बारे में ऐसे जुटाई सेंसेटिव जानकारी

फैजान खान ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद उनसे 50 लाख रुपये की मांग की थी. धमकी देने से पहले फैजान ने एसआरके और आर्यन से संबंधित उनकी पर्सनल डिटेल और उनसे जुड़ी संवेदनशील जानकारी ऑनलाइन जुटाई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फैजान के दूसरे मोबाइल की फोरेंसिक जांच में इस बारे में पता चला. इस मोबाइल को ब्रांदा पुलिस ने बरामद किया था. 7 नवंबर को फैजान ने बांद्रा पुलिस को कॉल कर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस ने अनजान व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया था.

न्यायिक हिरासत में आरोपी

फैजान ने फोन पर कहा था, ‘क्या शाहरुख वही है ना जो मन्नत में रहता है, अगर उसने 50 लाख नहीं दुए तो मैं उसे मार डालूंगा’. अपनी पहचान बताए बिना ही फैजान ने कॉल काट दिया था. जिसके बाद पुलिस ने फैजान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पता चला कि यह फोन नंबर छत्तीसगढ़ के रायपुर का है तब पुलिस ने वहां की लोकल पुलिस की मदद मांगी और फैजान को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. फैजान को 12 नवंबर को मुंबई लाया गया. अदालत मे पेश करने के बाद उसे 18 नवंबर तक हिरासत में रख गया और फिर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. फिलहाल मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान की सुरक्षा कड़ी कर दी है. सुपरस्टार के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

Advertisements
Advertisement