उत्तर प्रदेश : बहराइच में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है जहां पर चोरों ने नगदी और सोने चांदी के जेवरात समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया है हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.
बहराइच जिले के थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बालापुर के मजरा मोनसपुरवा में चोरों ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी.शातिर चोरों ने शिरताज सिंह पुत्र शिवराज सिंह के घर को निशाना बनाते हुए नगदी व सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों का माल साफ कर दिया.
बताया जाता है कि तीन बजे अचानक बारिश शुरू होने पर पूरा परिवार छत से नीचे कमरे में आकर गहरी नींद में सो गया। इसी दौरान चोर चारदीवारी फांदकर भीतर घुसे और अलमारी व बक्सों को खंगालकर लाखों की संपत्ति समेट ले गए। सुबह जब परिजन जागे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और नकदी-जेवरात गायब थे.
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं लेकिन पुलिस गश्त के नाम पर खानापूर्ति करती है.चोर बेखौफ हैं और आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है.
इसी बीच चौकी इंचार्ज ने घटना पर हैरान करने वाला बयान देते हुए कहा कि “चोरी होने की कोई तहरीर पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है.” ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने पर भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने से कतराती है और उल्टा पीड़ितों को ही टरका दिया जाता है.