संसद की स्टैंडिंग कमेटी में उठा ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का मामला: सख्त कार्रवाई की मांग…

आईटी मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की गुरुवार को बैठक हुई. इस बैठक में इंडियाज गॉट लैटेंट का मामला उठाया गया. बैठक में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान समिति के सदस्यों ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से जुड़े मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. ताकि भविष्य में ऐसे मामले सामने न आएं.

Advertisement

IT सचिव से 17 फरवरी तक मांगा गया जवाब

संसद की स्थायी समिति की बैठक में समिति की ओर से अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा. पत्र में सरकार से पूछा गया है कि मीडिया में डिजिटल कंटेंट की चुनौतियों से निपटने के लिए मौजूदा कानूनों में क्या संशोधन करने की जरूरत होगी. समिति ने यह भी पूछा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली अश्लील सामग्री से निपटने के लिए मौजूदा कानूनों में क्या संशोधन की जरूरत है.

वहीं, समिति अध्यक्ष ने इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण सचिव से 17 फरवरी तक जवाब मांगा है. वहीं, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवाद के बाद शो के होस्ट समय रैना और रणबीर इलाहाबादिया के खिलाफ महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में एफआईआर भी दर्ज की गई है. फिलहाल, मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

कॉमेडी शो के सभी वीडियो यूट्यूब से हटा

इस बीच, लोगों के भारी विरोध को देखते हुए इंडियाज गॉट लेटेंट कॉमेडी शो को फिलहाल रद्द किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने कॉमेडी शो के सभी वीडियो यूट्यूब से हटा दिए हैं. वहीं, अब जब यह मामला संसद तक पहुंच गया है तो आने वाले दिनों में इस तरह के अश्लील शो की सामग्री को सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने से रोका जाएगा.

Advertisements